VIDEO: दूल्हे से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, डीजे वाले ने बजा दिया ये गाना, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 19, 2025 19:26 IST2025-05-19T19:26:18+5:302025-05-19T19:26:18+5:30
Wedding Viral Video: शादियों में दुल्हन की एंट्री हो या फिर जयमाला सभी जगह डीजे वाले रोमाटिक या फिर फंक्शन के हिसाब से गाना बजाते हैं। वायरल वीडियो में दुल्हन का हाथ थामे दूल्हा खड़ा होता है और फोटोशूट चल रहा होता है।

VIDEO: दूल्हे से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, डीजे वाले ने बजा दिया ये गाना, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: दूल्हे से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, डीजे वाले ने बजा दिया ये गाना, देखें वायरल वीडियो
Wedding Viral Video: शादियों में दुल्हन की एंट्री हो या फिर जयमाला सभी जगह डीजे वाले रोमाटिक या फिर फंक्शन के हिसाब से गाना बजाते हैं। वायरल वीडियो में दुल्हन का हाथ थामे दूल्हा खड़ा होता है और फोटोशूट चल रहा होता है। लेकिन जैसे ही डीजे वाला हिंदी फिल्म 'मैंने भी प्यार किया' का गाना 'मुबारक मुबारक' चलाता है। दुल्हन फूट-फूट कर रोने लगती है, ये देखकर दूल्हा दुल्हन को चुप करवाने लगता है, इंस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।