ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottRedLabel, गणेश चतुर्थी पर जारी विज्ञापन को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल!

By स्वाति सिंह | Published: September 1, 2019 03:20 PM2019-09-01T15:20:06+5:302019-09-01T15:23:13+5:30

ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल चाय के एक विज्ञापन में साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देने की कोशिश की गई थी लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने विज्ञापन के हिंदू विरोधी होने के आरोप लगाए।

#BoycottRedLabel trended on Twitter, users trolled about advertisement released on Ganesh Chaturthi! | ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottRedLabel, गणेश चतुर्थी पर जारी विज्ञापन को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल!

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottRedLabel, गणेश चतुर्थी पर जारी विज्ञापन को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल!

Highlightsहिंदुस्तान यूनिलीवर की रेड लेबल चाय पत्ती के विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल चाय के एक विज्ञापन में साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देने की कोशिश की गई

गणेश चतुर्थी पर हिंदुस्तान यूनिलीवर की रेड लेबल चाय पत्ती के विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, रेड लेबल चाय ने बीते वर्ष एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन में हिंदू- मुस्लिम एकता दिखाने की कोशिश की है लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट गया है। नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों #BoycottRedLabel के साथ खूब ट्वीट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इस एड में हिंदू समाज की भावनाएं आहत की जा रही हैं।

एक यूजर ने लिखा 'असलियत में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने एक बेहद घटिया और झूठ फैलाया कि हिन्दू मुस्लिमों से नफ़रत करते हैं। इनको कोई बताओ कि अयोध्या में हिन्दुओं ने मुस्लिम भाइयों के लिए इफ़्तार का आयोजन रखा था तब तो कोई एड नहीं बनाई तब भी तो रमजान था।'

बता दें कि यह विज्ञापन पिछले साल आया था, लेकिन इस साल वायरल हो गया है। यह पहली बार नहीं है जब धर्म के नाम पर विज्ञापन पर विवाद खड़ा हुआ है। इससे पहले होली के मौके पर भी हिंदुस्तान यूनिलीवर के सर्फ एक्सेल का विज्ञापन विवादों में घिर गया था। जिसके बाद सर्फ एक्सेल का लोगों ने विरोध किया था।

Web Title: #BoycottRedLabel trended on Twitter, users trolled about advertisement released on Ganesh Chaturthi!

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे