कौन बनेगा करोड़पति के इस सवाल से भड़के लोग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Boycott_KBC_SonyTv

By पल्लवी कुमारी | Published: November 8, 2019 10:40 AM2019-11-08T10:40:10+5:302019-11-08T10:40:10+5:30

ट्विटर पर  #Boycott_KBC_SonyTv टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Boycott KBC SonyTv trends after Amitabh is accused of 'insulting' Shivaji Maharaj | कौन बनेगा करोड़पति के इस सवाल से भड़के लोग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Boycott_KBC_SonyTv

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsकई लोगों ने केबीसी पर सावल उठाते हुए कहा कि जब औरंगजेब के आगे मुगल सम्राट लग सकता है तो  शिवाजी के आगे छत्रपति क्यों नहीं लगाया गया।यहां तक कि कुछ लोग अमिताभ बच्चन पर भी सवाल करते हुए कह रहे हैं कि जब उन्होंने सवाल को पढ़ा तब वो इस गलती को सुधार सकते थे।

सोनी टीनी चैनल का सबसे फेमस शो शो कौन बनेगा करोड़पति-11 (KBC 11) अपने एक सवाल को लेकर विवादों में घिर गया है। क्विज शो पूछ गए एक सवाल को लेकर यूजर्स इतने ज्यादा नाराज हो गए हैं कि उन्होंने सोनी टीवी और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को  बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर  #Boycott_KBC_SonyTv टॉप ट्रेंड कर रहा है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर वह सवाल क्या था, जिसपर पर लोग इतना भड़क गए हैं। 

बीती रात सोनी टीवी पर प्रसारित केबीसी के एपिसोड में एक सवाल पुछा गया जिसमें लिखा था, इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? 
जिसके ऑप्शन थे

A. महाराणा प्रताप                  
B. राणा सांगा
C. महाराज रणजीत सिंह           
D. शिवाजी

ये सवाल राजकोट की शाहेदा चंद्रन से 6 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में पूछा गया था। 

इस सवाल को देखकर लोगों ने सोनी टीवी और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को  बायकॉट करने की मांग करने लगे। लोगों का कहना है कि शो ने देश के महान राजा छत्रपति शिवाजी का अपमान किया है। कई लोगों ने केबीसी पर सावल उठाते हुए कहा कि जब औरंगजेब के आगे मुगल सम्राट लग सकता है तो  शिवाजी के आगे छत्रपति क्यों नहीं लगाया गया। 

यहां तक कि कुछ लोग अमिताभ बच्चन पर भी सवाल करते हुए कह रहे हैं कि जब उन्होंने सवाल को पढ़ा तब वो इस गलती को सुधार सकते थे लेकिन उन्होंने भी छत्रपति शिवाजी को शिवाजी पढ़ा। सोशल मीडिया पर इस सवाल की तस्वीर के साथ  कई यूजर्स केबीसी को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। 

Web Title: Boycott KBC SonyTv trends after Amitabh is accused of 'insulting' Shivaji Maharaj

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर