कोरोना वायरस से मरे 8 लोगों के शव को एक ही गड्ढे में फेंका, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश

By निखिल वर्मा | Published: June 30, 2020 07:55 PM2020-06-30T19:55:13+5:302020-06-30T20:15:51+5:30

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो कर्नाटक के बेल्लारी जिले का बताया जा रहा है.

Bodies of COVID-19 victims dumped in large pit in Karnataka's Bellary, videos trigger outrage, probe ordered | कोरोना वायरस से मरे 8 लोगों के शव को एक ही गड्ढे में फेंका, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश

कांग्रेस ने शवों को फेंकने की घटना की जांच की मांग की है

Highlightsवायरल वीडियो में काले पन्नी में पैक लोगों के शवों को एक-एक करके फेंका जा रहा हैघटना बेल्लारी जिले का है, यहां अब तक कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हुई है

कर्नाटक के बेल्लारी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरे हुए लोगों की शव को एक गड्डे में फेंक-फेंक कर दफनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने जांच के आदेश दिये हैं। मामले की जांच बेल्लारी के एडिशनल डिप्टी आयुक्त करेंगे। मृतकों के शव फेंकने का वीडियो कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियों कुछ लोग पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मचारी नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गाड़ी में रखे कई शवों एक-एक करके एक बड़े गड्ढे में फेंका जा रहा है। एक घटना का एक व्यक्ति वीडियो भी बना रहा था और बगल में क्रेन भी थी।

इस पूरे मामले पर अब बल्लारी के डिप्टी कमीश्नर एस एस नकुल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को उन्होंने भी देखा है। उन्होंने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से बेल्लारी में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 14 हजार के पार

कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1105 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,295 हो गई। इसके अलावा 19 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 226 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में सोमवार को 176 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 268 रोगियों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। सोमवार को सामने आए 1,105 नए मामलों में से सबसे अधिक 738 मामले बेंगलुरु शहर से हैं जबकि कुल 19 मौतों में से 12 लोग बेल्लारी जिले के हैं। इससे पहले 28 जून को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 1,267 मामले सामने आए थे। 

Web Title: Bodies of COVID-19 victims dumped in large pit in Karnataka's Bellary, videos trigger outrage, probe ordered

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे