काले नागरिक ने नस्लवाद विरोध प्रदर्शन के बीच घायल गोरे शख्स को कंधे पर उठाया, लंदन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

By पल्लवी कुमारी | Published: June 15, 2020 01:58 PM2020-06-15T13:58:42+5:302020-06-15T13:58:42+5:30

अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जॉर्ज फ्लायड की मौत ने समाज में नस्लभेद और भेदभाव के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है।

Black Man Carrying Injured White Man At London Protests picture goes viral | काले नागरिक ने नस्लवाद विरोध प्रदर्शन के बीच घायल गोरे शख्स को कंधे पर उठाया, लंदन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Photo source- Reuters

Highlightsब्रिटिश मीडिया ने काले नागरिक की पहचान पैट्रिक हचिंसन (Patrick Hutchinson) के तौर पर की है। जो एक निजी प्रशिक्षक है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को रॉयटर्स के फोटोग्राफर डायलन मार्टिनेज ने शनिवार (13 जून) को ली थी। वह घटना के वक्त वहां मौजूद थे।

लंदन: लंदन के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक काले नागरिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक काले रंग का शख्स घायल गोरे इंसान को अपने कंधे पर लिए हुए दिख रहा है। तस्वीर लंदन के नस्लवाद विरोध प्रदर्शन समूहों के बीच झड़प की है। जब एक घायल गोरे आदमी को काले  शख्स ने अपने कंधे पर उठाया और अपने दोस्त को 'किसी को मारने से रोका'। तस्वीर रॉयटर्स के फोटोग्राफर डायलन मार्टिनेज ने शनिवार (13 जून) को लंदन में ली थी। उस दौरान काले नागरिक को फोटोग्राफर डायलन मार्टिनेज ने यह कहते सुना था कि ''हम ऐसा नहीं करते हैं।'' 

फोटोग्राफर डायलन मार्टिनेज ने देखा कि काले  नागरिक गोरे शख्स को अपने कंधे पर 'फायरमैन की लिफ्ट' की ओर ले जा रहा है। फोटोग्राफर डायलन मार्टिनेज ने वाटरलू ब्रिज के पास की उस घटना को याद करते हुए सारी बातें बताईं जब वह लंदन में भड़के हुए नस्लवाद विरोध को कवर कर रहे थे। ये तस्वीर ऐसे वक्त पर वायरल हुई है जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लायड की मौत को लेकर पिछले तीन हफ्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। 

लंदन के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (स्त्रोत- ट्विटर)
लंदन के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (स्त्रोत- ट्विटर)

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि काले  नागरिक का नाम पैट्रिक हचिंसन है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पैट्रिक हचिंसन (Patrick Hutchinson) की काफी तारीफ हो रही है। 

पैट्रिक हचिंसन घटना के बारे में बताया, वहां की स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं थी। मैंने उसे एक फायरमैन की कैरी में गोरे शख्स को फंसाया और उसे वहां से बाहर निकाल दिया। शनिवार (13 जून) को ब्रिटेन भर में लंदन और अन्य शहरों में कई शांतिपूर्ण नस्लवाद विरोध प्रदर्शन हुए।

फोटो के बारे में बात करते हुए पैट्रिक हचिंसन ने कहा, मैं अपने दोस्त के साथ था, जब मैंने विरोध के दौरान वाटरलू ब्रिज के पास साउथ बैंक सेंटर की सीढ़ियों पर हलचल देखी। पैट्रिक हचिंसन ने कहा, वहां वह घायल शख्स जमीन पर पड़ा था। मैंने अपने दोस्तों को इशारा करते हुए उसे बचाने के लिए कहा और किसी तरह मैंने उसको वहां से बाहर निकाला। 

 जॉर्ज फ्लायड (तस्वीर स्त्रोत- BBC)
जॉर्ज फ्लायड (तस्वीर स्त्रोत- BBC)

जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद से अमेरिका सहित कई देशों में शुरू हुआ नस्लभेद और भेदभाव को लेकर विरोध

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर ऐसे वक्त वायरल हुई जब अमेरिका सहित कई देशों में अमेरिकी अश्वेत नागरिक की मौत को लेकर विरोध प्रर्दशन हो रहे हैं। जॉर्ज फ्लायड के मौत के तकरीबन 3 हफ्ते हो गए हैं। जॉर्ज फ्लायड की हत्या का आरोप डेरेक चुविन पर लगा है जबकि तीन अन्य पूर्व पुलिस अधिकारी पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। 

दुनियाभर के कई देश ब्लैक लाइव्स मैटर के संदेश के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस द्वारा काले लोगों की हत्या पर ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर विरोध प्रदर्शन नहीं हुए हैं लेकिन इस बार का विरोध प्रदर्शन काफी व्यापक और अलग है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के 50 देशों में यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। 

Web Title: Black Man Carrying Injured White Man At London Protests picture goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे