अब #5YearChallenge कर रहा ट्रेंड, इस तरह गिनाई जा रहीं 'मोदी शासन' की उपलब्धियां

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 18, 2019 03:58 PM2019-01-18T15:58:16+5:302019-01-18T16:15:30+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में कहा, "भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। हमारी सरकार का एक मंत्र है- रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म ऐंड फर्दर परफॉर्म। इससे ज्यादा हमारी सरकार का कोई भी मंत्र नहीं है।"

BJP’s #5yearchallenge takes a dig at UPA, highlights achievements of NDA | अब #5YearChallenge कर रहा ट्रेंड, इस तरह गिनाई जा रहीं 'मोदी शासन' की उपलब्धियां

Photo Courtesy: Twitter

#10YearChallenge के बाद अब #5YearChallenge सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ये चैलेंज लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर ट्रोल करवाया जा रहा है, जिसमें BJP सपोर्ट्स द्वारा 2014 से अब तक मोदी शासन की उपलब्धियां जमकर गिनवाई जा रही हैं।

क्या है #10yearchallenge चैलेंज: इसके तहत लोग 2 तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं। इसमें से एक तस्वीर 10 साल पहले की और दूसरी तस्वीर हाल की है। दोनों तस्वीरों के जरिए सभी अपनी ट्रांसफॉर्मेंशन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग दिखा रहे हैं कि उनमें बीते एक दशक में कितना बदलाव आ चुका है।


http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/67584372.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst























मोदी बोले- हमारी सरकार में GDP दर सबसे अधिक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में कहा, "भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है। हमारी सरकार का एक मंत्र है- रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म, परफॉर्म ऐंड फर्दर परफॉर्म। इससे ज्यादा हमारी सरकार का कोई भी मंत्र नहीं है। पिछले चार वर्षों में हमने वर्ल्ड बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में 65 स्थानों की छलांग लगाई है, लेकिन हम अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। मैंने अपनी टीम को और अधिक मेहनत करने के लिए कहा है ताकि भारत अगले साल शीर्ष 50 में रहे है।"

Web Title: BJP’s #5yearchallenge takes a dig at UPA, highlights achievements of NDA

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे