अरब की महिलाओं पर किए अपने ट्वीट को लेकर BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये बेंगलुरू के लायक नहीं', जानें पूरा विवाद

By पल्लवी कुमारी | Published: April 20, 2020 09:01 AM2020-04-20T09:01:01+5:302020-04-20T09:01:01+5:30

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन में ट्वीट कर भी काफी चर्चाओं में आए थे।

BJP MP Tejasvi Surya Trolled over old tweet on Arab women | अरब की महिलाओं पर किए अपने ट्वीट को लेकर BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये बेंगलुरू के लायक नहीं', जानें पूरा विवाद

तेजस्वी सूर्या (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी सूर्या सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।लोकसभा चुनाव-2019 में तेजस्वी सूर्या को बीजेपी ने बेंगलुरु दक्षिण से टिकट दिया था और वह जीत गए थे।

बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या  अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। इस ट्वीट में उन्होंने अरब की महिलाओं के ऊपर आपत्तिनजक टिप्पणी की है। बेंगलुरू दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिखा था,  '95% अरब महिलाओं ने पिछले कुछ सौ सालों में कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। उन्हें प्यार नहीं, बल्कि बच्चे पैदा करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है।' ये ट्वीट सालों पुराना है। विवाद के बाद तेजस्वी सूर्या ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन ट्विटर पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फिर से शेयर कर नेता की खिंचाई की जा रही है। 

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि यह ट्वीट 2015 का है। कई महिलाओं ने तेजस्वी सूर्या के लिए लिखा है कि इन्हें महिलाओं को सम्मान करना नहीं आता है। तो कईयों ने लिखा है कि ये सांसद बनने के लायक नहीं हैं वह भी साउथ बेंगलुरू के जहां, की लगभग सारी आबादी पढ़ी लिखी है।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि बेवजह सांसद तेजस्वी सूर्या को ट्रोल किया जा रहा है।

कौन हैं तेजस्वी सूर्या? 

तेजस्वी सूर्या आरएसएस (RSS) के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी कई सालों तक जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने इन्हें 2019 के सोशल मीडिया कैम्पेन का भी हिस्सा बनाया था। तेजस्वी सूर्या ब्राह्मण परिवार से हैं। तेजस्वी सूर्या की छवि एक तेजतर्रार युवा नेता की है। लेकिन इससे पहले वो कभी भी इतने बड़े पैमाने पर लाइमलाइट में नहीं आए थे। तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील हैं। तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से पढ़ाई की है। 

तेजस्वी सूर्या मूल रूप से चिकमंगलूर जिले के निवासी हैं। बासावानगुडी विधानसभा से विधायक एल.ए. रविसुब्रमण्यन तेजस्वी सूर्या के चाचा भी हैं। 

Read in English

Web Title: BJP MP Tejasvi Surya Trolled over old tweet on Arab women

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे