कोई नहीं हुआ तैयार तो सफाई के लिए खुद सीवर में उतरे BJP पार्षद, तस्वीरें हुई वायरल तो कहा- 'ये तो मेरा फर्ज है'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 25, 2020 03:12 PM2020-06-25T15:12:59+5:302020-06-25T15:12:59+5:30

कर्नाटक के मेंगलुरु के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी की सीवर में सफाई करते तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर लिख रहे हैं कि देश के लोगों को ऐसे ही नेताओं को वोट देना चाहिए...जो जनता की भावनाओं का सम्मान करते हों।

bjp Mangaluru Corporator Entering Manhole to Clean Drain Photos viral | कोई नहीं हुआ तैयार तो सफाई के लिए खुद सीवर में उतरे BJP पार्षद, तस्वीरें हुई वायरल तो कहा- 'ये तो मेरा फर्ज है'

मेंगलुरु के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी सीवर में सफाई करते हुए (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsबीजेपी पार्षद मनोहर शेट्टी ने कहा, हम हमेशा सिर्फ गरीबों पर सीवर की सफाई के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं।'मनोहर शेट्टी कादरी दक्षिणी सीट के कॉरपोरेटर हैं। मनोहर शेट्टी पहली बार कॉरपोरेटर बने हैं।

बेंगलुरु:कर्नाटक के मेंगलुरु के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शहर के मेनहोल सीवर की सफाई करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बारिश के दिनों में जब सड़कों पर पानी भर गया तो मनोहर शेट्टी सीवर में सफाई के लिए खुद ही भीतर चले गए। जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर मनोहर शेट्टी की वाहवाही हो रही है। अपनी वायरल तस्वीरों पर मनोहर शेट्टी ने कहा है कि उन्होंने ये सब किसी लोकप्रियता के लिए नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ये तो उनका फर्ज था। 

मनोहर शेट्टी कादरी दक्षिणी सीट के कॉरपोरेटर हैं। मनोहर शेट्टी पहली बार कॉरपोरेटर बने हैं।  न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहर शेट्टी ने बताया कि बारिश की वजह से नाले में कचरा फंसा हुआ था। जिसकी वह से पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हो रही थी। सड़कों पर ट्रैफिक भी जाम हो गया था। 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी (फाइल फोटो)

जब कोई सफाई करने को तैयार नहीं हुआ तो मैंने खुद ही सीवर साफ करने का फैसला किया-  BJP पार्षद मनोहर शेट्टी 

मनोहर शेट्टी ने बताया, जब मेरे पास शिकायत आई तो मैंने जेट ऑपरेटर से कहा कि कचरे की सफाई कीजिए...लेकिन कोई तैयार नहीं था। जिसके बाद मैंने खुद ही  मैनहोल में जाकर सफाई करने का फैसला किया। मुझे अंधेरे मैनहोल में घुसते देख मेरी पार्टी के चार और कार्यकर्ता भी अंदर आए मेरा साथ देने के लिए। फिर हमने आधा दिन लगाकर नाले में फंसे कचरे की सफाई की। जिससे पाइपलाइन साफ हो गई और पानी आराम से निकलने लगा। 

मैंने लोकप्रियता के लिए कुछ नहीं किया है, ये मेरा फर्ज था- BJP पार्षद मनोहर शेट्टी 

मनोहर शेट्टी ने कहा, मैंने सीवर में जाकर सफाई लोकप्रियता के लिए नहीं की। किसी ने मेरी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लेकिन ये मेरी ड्यूटी का हिस्सा था। 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद मनोहर शेट्टी (फाइल फोटो)

मनोहर शेट्टी ने कहा, हम सिर्फ गरीबों पर सीवर की सफाई के लिए दबाव नहीं डाल सकते हैं। अगर कुछ गलत होता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसलिए जब लोगों ने कहा कि मानसून के वक्त सीवर में जाना खतरे से खाली नहीं है तो मैंने खुद सबकुछ किया। 

मनोहर शेट्टी ने कहा, हम लोग चुने हुए प्रतिनिधि हैं और हम कोई काम कर सकते हैं तो हमें जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर मेरे वार्ड के लोगों को बारिश में फिर से दिक्कत होती है और कोई विकल्प नहीं मिला तो वह दोबारा ऐसे करेंगे। 

Web Title: bjp Mangaluru Corporator Entering Manhole to Clean Drain Photos viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे