हाथरस गैंगरेप पीड़िता पर BJP नेता ने की यह ‘अपमानजनक टिप्पणी’, तो NCW ने किया तलब, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: October 7, 2020 06:05 PM2020-10-07T18:05:32+5:302020-10-07T18:05:32+5:30

रंजीत श्रीवास्तव ने हाथरस कांड की पीड़िता का जिक्र करते हुए कहा कि लड़की ने लड़के को बाजरे के खेत में बुलाया होगा क्योंकि प्रेम प्रसंग था। इसके आगे बोलते हुए तो उन्होंने हद ही पार कर दी।

BJP leader made 'derogatory remarks' on Hathras gang rape victim, then NCW summoned | हाथरस गैंगरेप पीड़िता पर BJP नेता ने की यह ‘अपमानजनक टिप्पणी’, तो NCW ने किया तलब, देखें वीडियो

एनसीडब्लू प्रमुख रेखा शर्मा (फाइल फोटो)

Highlightsहाथरस गैंगरेप पीड़िता के शव को स्थानीय प्रशासन ने रातोंरात दाह-संस्कार कर दिया था।भाजपा नेता ने पीड़िता के बारे में बोलते हुए कहा कि ऐसी लड़की के शव अरहर के खेत में पाई जाती हैं, मक्के के खेत में पाई जाती हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की पीड़िता के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता रंजीत श्रीवास्तव को तलब किया है। आयोग के मुताबिक, उसने श्रीवास्तव को नोटिस भेज कर कहा है कि वह 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महिला आयोग के समक्ष उपस्थित हों।

इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि श्रीवास्तव किसी पार्टी के नेता कहलाने के लायक नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह किसी पार्टी का नेता कहलाने के लायक नहीं हैं। वह अपनी घटिया सोच दिखा रहे हैं और मैं उन्हें नोटिस भेज रही हूं।’’

खबरों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी नेता रंजीत श्रीवास्तव ने हाथरस केस की पीड़िता के चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। ज्ञात हो कि हाथरस जिले के एक गांव में गत 14 सितंबर को 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था। चोटों के चलते गत मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई।

बता दें कि वायरल वीडियो में रंजीत श्रीवास्तव ने हाथरस कांड की पीड़िता का जिक्र करते हुए कहा कि लड़की ने लड़के को बाजरे के खेत में बुलाया होगा क्योंकि प्रेम प्रसंग था। ये सब बातें सोशल मीडिया पर हैं और चैनलों पर भी हैं। ये इस तरह की जितनी लड़कियां मरती हैं ये कुछ ही जगहों पर पाई जाती हैं। ये (लड़कियां) गन्ने के खेत में पाई जाती हैं, अरहर के खेत में पाई जाती हैं, मक्के के खेत में पाई जाती हैं, बाजरे के खेत में पाई जाती हैं। ये नाले में पाई जाती हैं, झाड़ियों में पाई जाती हैं। ये जंगल में पाई जाती हैं।

इसके बाद रातोंरात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उनकी सहमति के बगैर गत बुधवार तड़के पीड़िता के शव का जबरन दाह-संस्कार कर दिया। प्रशासन से इससे इनकार किया है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: BJP leader made 'derogatory remarks' on Hathras gang rape victim, then NCW summoned

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे