कानुपर में BJP नेता 1 महीने से कर रहा था लड़की का पीछा, लात-घूंसों से हुई जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
By पल्लवी कुमारी | Published: September 11, 2020 01:19 PM2020-09-11T13:19:43+5:302020-09-11T13:19:43+5:30
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी कोई शिकयात दर्ज नहीं कराई गई है, अगर कोई तहरीर मिलती है तो वह इसपर विधिक कार्रवाई करेंगे। आरोपी बीजेपी नेता बताया जा रहा है, जिसका नाम मनीष पांडेय है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बीजेपी नेता का पिटाई खाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी नेता पर आरोप है कि वह एक महीने से एक लड़की का पीछा कर रहा था। लड़की ने जब ये बात अपने परिवार वालों को बताई तो प्लानिंग के तहत परिजनों ने बीजेपी नेता को बुलवाया और लात-घूंसों से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को कई ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।
बीजेपी नेता का नाम मनीष पांडेय बताया जा रहा है। पिटाई के बाद मनीष पांडेय को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मनीष पांडेय गोविंदनगर विधानसभा सीट के कल्याणपुर से बीजेपी सेक्टर अध्यक्ष बताया जा रहा है।
#कानपुर : लड़की से आशिकी में नेता की चप्पलों से पिटाई....
— Soumya Banerjee ব্যানার্জি 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@DadaBanerjee) September 10, 2020
BJP सेक्टर अध्यक्ष मनीष पांडेय की महिलाओं ने की चप्पलों से पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज ।
अब यही बाकी रह गया था उत्तर प्रदेश सरकार के राज में।@INCUttarPradesh
pic.twitter.com/sGxdX9ddRm
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर बैठे बीजेपी नेता मनीष पांडे को एक शख्स पहले धक्का देकर गिरा देता है। इसके बाद लोग मनीष को पीटना शुरू कर देते हैं। वीडियो में दो महिलाओं को भी सैंडल से पिटाई करते देखा जा सकता है।
कानपुर में युवती से जबरन आशिकी करने में BJP के विधानसभा के सेक्टर अध्यक्ष की हुई चप्पलों से पिटाई। @yadavakhileshpic.twitter.com/15D580XM7D
— Birendra Kumar Yadav🇮🇳 (@BirendraYdvSP) September 10, 2020
परिजनों का आरोप- बीजेपी नेता एक महीने से युवती का पीछा कर रहा था
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता मनीष पांडेय एक महीने से लड़की का पीछा कर रहा है। बुधवार (09 सितंबर) को परिजनों ने साथ मिलकर बीजेपी नेता मनीष पांडेय की पिटाई। आरोप लगाया गया है कि मनीष पांडेय राह चलते युवती से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद लड़की ने यह बात परिजनों को बता दी। इसके बाद परिजनों ने उसके सबक सिखाने का सोचा।
आरोपी का दावा- लड़की से हो रही थी एक महीने से बात
आरोपी मनीष पांडेय का दावा है कि वह तो लड़की से मिलने गया था क्योंकि एक महीने से उसकी लड़की से बात हो रही थी। आरोपी मनीष पांडेय ने कहा, मुझे मिलने के लिए बुलाया गया और मेरे साथ ये सब हुआ। मामले में पुलिस ने कहा है कि यदि किसी तरह की शिकायत मिलती है तो मामले की विधिक कार्रवाई की जाएगी।