'शराब की लत जनता को कम, सरकारों को ज्यादा है', कपिल मिश्रा ने दिल्ली CM केजरीवाल पर किया तजं तो लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

By पल्लवी कुमारी | Published: May 5, 2020 10:47 AM2020-05-05T10:47:02+5:302020-05-05T10:47:02+5:30

केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद दिल्ली में शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं।

Bjp Kapil Mishra Slams Arvind Kejriwal for open liquor shop in Coronavirus Lockdown | 'शराब की लत जनता को कम, सरकारों को ज्यादा है', कपिल मिश्रा ने दिल्ली CM केजरीवाल पर किया तजं तो लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

Kapil Mishra (File Photo) Bjp Leader

Highlightsदेश में तीसरे चरण के लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली में कुछ छूट दी गई है। दिल्ली में कोरोना के 4898 केस हैं और 64 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 से 1431 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है। 4 अप्रैल से दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानें खोल दी गई हैं। दिल्ली में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है,  ''शराब की लत जनता को कम, सरकारों को ज्यादा हैं। जनता तो बिना शराब चल रही थी, सरकारें नहीं चल पाई। दिल्ली के CM कह रहे हैं कोरोना के साथ जी लेंगे पर दारू बेचने दो। सरकारों का खर्चा तो बंद है,गाड़ी, दफ्तर, विकास कार्य, कोई बजट खर्च नहीं, फिर पैसा कहां गया? सरकार शराब पर टिकी है।''

कपिल मिश्रा के ट्वीट पर भी लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

कपिल मिश्रा ने शराब की दुकान खोलने को लेकर एक अन्य ट्वीट में कहा, दिल्ली में कोरोना, मौत, दारू और घरेलू हिंसा का कॉकटेल तैयार 70% दाम बढ़ने से शराबी नहीं रुकेंगे दुकान खुलेगी तो शराबी आएगा हर कीमत पर पिएगा, बीबी बच्चों के खाने का पैसा छीनकर शराब पिएगा, औरतों बच्चों के साथ हिंसा करेगा बॉर्डर पार दारू सस्ती है, ब्लैक मार्केट चालू भयावह। 

दिल्ली में आज से महंगी हुई शराब, सरकार ने MRP पर 70% 'स्पेशल कोरोना फीस' लगाई

दिल्ली में आज से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सूत्रों से यह जानकारी मिली। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, “शराब की बोतलों के एमआरपी पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क”लगा दिया गया है। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी होंगे।”

Web Title: Bjp Kapil Mishra Slams Arvind Kejriwal for open liquor shop in Coronavirus Lockdown

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे