ऐसी दीवानगी! विकलांग दोस्त को अपनी पीठ पर लेकर 'पठान' देखने मालदा पहुंचा बिहार का युवक, शाहरुख के फैंस ने कही ऐसी बातें
By अनिल शर्मा | Published: January 29, 2023 03:18 PM2023-01-29T15:18:15+5:302023-01-30T09:11:02+5:30
इस वीडियो ने शाहरुख के फैन्स का दिल जीत लिया है। नेटिजन्स ने दोस्त को "असली हीरो" कहा। एक ने लिखा- "यह शाहरुख की लोकप्रियता के बारे में बहुत कुछ बताता है!" एक अन्य ने लिखा, "यार प्यारे हो तुम लोग।"

ऐसी दीवानगी! विकलांग दोस्त को अपनी पीठ पर लेकर 'पठान' देखने मालदा पहुंचा बिहार का युवक, शाहरुख के फैंस ने कही ऐसी बातें
मालदाः शाहरुख खान की पठान की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई को देखकर लोगों की दीवानगी का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी इसकी पुष्टि करते हैं। थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान फैंस के नाचते, सीटी मारने, हूटिंग करने के कई क्लिप देखने को मिले लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख ट्विटर यूजर्स हैरान हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमे एक शख्स अपने चलने में असमर्थ विकलांग दोस्तो को पीठ पर लादकर पश्चिम बंगाल के मालदा फिल्म दिखाने थिएटर पहुंचा। दोनों युवक भागलपुर (बिहार) के रहने वाले हैं। दोनों ट्रेन से कोलकाता पहुंचे फिर एक ने विकलांग दोस्त को पीठ पर लादकर थिएटर पहुंचा।
A disabled fan of @iamsrk, who cannot walk on his own feet. He rode on his friend's shoulder from Bhagalpur in Bihar to watch the movie #Pathaan at Samsi Pawan Talkies cinema hall in Malda, West Bengal. #Pathaan100crWorldwide
— JUST A FAN. (@iamsrkfan_brk) January 26, 2023
pic.twitter.com/dPzKJM175x
इस वीडियो को शाहरुख खान के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को साझा करते हुए उसने कैप्शन में लिखा- "शाहरुख एक विकलांग प्रशंसक, जो अपने पैरों पर नहीं चल सकता, वह बिहार के भागलपुर से अपने दोस्त के कंधे पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के मालदा में समसी पवन टॉकीज सिनेमा हॉल में फिल्म पठान देखने गया।"
इस वीडियो ने शाहरुख के फैन्स का दिल जीत लिया है। नेटिजन्स ने दोस्त को "असली हीरो" कहा। एक ने लिखा- SRK की शक्ति अविश्वसनीय रूप से चलती है, इसलिए हम उससे प्यार करते हैं। एक यूजर ने कहा, "यह शाहरुख की लोकप्रियता के बारे में बहुत कुछ बताता है!" एक अन्य ने लिखा, "यार प्यारे हो तुम लोग।"
इसके साथ एक ने लिखा, "32 सालों में शाहरुख खान ने यही तो कमाया है...कितना भी बॉयकॉट करो इस हवा को कैसे रोकोगे.." किसी ने कमेंट किया, "वाह ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं मैंने शाहरुख जी।"
गौरतलब है कि शाहरुख की पठान ने दुनियाभर में 400 करोड़ की कमाई कर ली है। शनिवार फिल्म ने 52 करोड़ से उपर का बिजनेस किया है। वहीं यह केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए 200 करोड़ी क्लाब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। क्योंकि पठान ने 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 4 दिन का वक्त लिया जबकि यश की केजीएफ 2 ने 5 दिन तो प्रभास की बाहुबली ने 6 दिनों में ऐसा कर पाईं।