Bihar Teachers Online Attendance: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ अब शिक्षकों- हेडमास्टरों से वीडियो कॉल कर स्कूल में पठन-पाठन की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने अपने कार्यालय से पश्चिमी चंपारण के एक स्कूल के शिक्षक को सीधा वीडियो कॉल कर दिया। वहां चल रही पढ़ाई-लिखाई के बारे में विस्तृत तरीके से जानकारी ली। दरअसल, एस. सिद्धार्थ ने गुरुवार को ही इस बात की जानकारी दी कि वो अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों को वीडियो कॉल करेंगे। हर दिन वह 10 स्कूलों में वीडियो कॉल करेंगे। वहीं आदेश जारी करने के कुछ घंटे बाद ही एस. सिद्धार्थ एक्शन मोड में दिखे हैं। एस. सिद्धार्थ स्कूलों में फोन कर वहां की वस्तुस्थिति जान रहे हैं। एस.सिद्धार्थ ने आज पश्चिम चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय भीतहा में वीडियो कॉल किया।
इस कॉल को एक शिक्षक ने उठाया जिनका नाम इमाम कौसर था। एस. सिद्धार्थ ने उनसे एक अन्य शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी के बारे में पूछा जिस पर शिक्षक के द्वारा बताया गया कि वो क्लास ले रहे हैं। उन्होंने शिक्षक से पूछा कि बाहर क्या कर रहे हो? क्लास में क्यों नहीं हो? जिस पर शिक्षक ने बताया कि वो क्लास ले रहे थे? फोन कॉल आने के बाद वो बाहर आए हैं।
वहीं एस.सिद्धार्थ ने शिक्षक को क्लास 3 दिखाने को कहा, जैसे ही एसीएस ने देखा कि बच्चे यूनिफॉर्म में नहीं है वैसे ही उन्होंने शिक्षक से सवाल किया कि बच्चे यूनिफॉर्म में क्यों नहीं आए हैं? इस पर शिक्षक ने बताया कि बच्चों का कहना है कि कपड़े गंदे हैं। वहीं इसके बाद उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्लास में कितने बच्चे हैं, शिक्षक ने बताया कि 16 बच्चे क्लास में नामांकित है।
12 बच्चे उपस्थिति हैं ये सुनते ही एस.सिद्धार्थ बच्चों की गिनती करने लगे। एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल पर ही छात्रों की गिनती करने लगे उन्होंने बच्चों की संख्या को गिना। 1,2,3,4,5,6,7,8,9 इतने कम बच्चे क्यों नामांकित हैं। शिक्षकों ने बताया कि 12 बच्चे उपस्थित हैं, लेकिन उन्हें 9 बच्चे ही दिखें। जिसके बाद उन्होंने शिक्षक ब्लैक बोर्ड दिखाने को कहा- ब्लैक बोर्ड पर कुछ ना लिखा होने के कारण उन्होंने पूछा कि अभी तक पढ़ाई क्यों नहीं शुरू किए?