बिहार पुलिस ने निर्दोष को दोषी करार दिया, कहा- तुम चोर हो, अपराधी हो, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: October 13, 2021 07:24 PM2021-10-13T19:24:50+5:302021-10-13T19:34:05+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार पुलिस की बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक निर्दोष शख्स को पुलिस दोषी करार दे रही है और बदतमीजी कर रही है ।

bihar police officer threatens to prove innocent guilty watch viral video | बिहार पुलिस ने निर्दोष को दोषी करार दिया, कहा- तुम चोर हो, अपराधी हो, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबिहार पुलिस ने बेगुनाह शख्स को किया परेशान, कहा- तुम अपराधी होपुलिस ने शख्स को ट्रैफिक नियम का हवाला देकर दोषी बताया लोगों ने कहा -ऐसे लोगों को पुलिस में होना ही नहीं चाहिए

पटना : सोशल मीडिया पर पुलिस से जुड़े कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं । कभी ये वीडियोज बेहद फनी होते हैं तो कभी आपको हैरान कर देते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें पटना पुलिस वह एक शख्स के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है । दरअसल बिहार पुलिस जगह-जगह गाड़ी चेकिंग कर रही है । वायरल वीडियो में पुलिस शख्स को चोर और अपराधी कहकर मारने की बात कर रही है । 

आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस वाला उस शख्स को मारता है और उसका फोन छीनने लगता है, ताकि वो कुछ भी रिकॉर्ड न कर पाए । अब इस वीडियो के बाद उस शख्स का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने बताया कि पूरा एक दिन थाने में बिठाने के बाद पुलिस वालों ने उससे माफी मांगी और शाम को छोड़ दिया । इस दौरान लेडी कांस्टेबल ने भी उस शख्स को धमकी दी कि वो उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखेंगी । साथ ही उस शख्स की बाइक की कीमत 5 लाख रुपये थी जोकि उन्होंने पूरी तरह खराब कर दी ।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इसे देखने के बाद कई लोग पुलिस की इस हरकत से निराश हैं तो कुछ लोग शख्स को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ससपेंड करो ऐसे पुलिस वालों को’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘उस लेडीज पुलिस पर कार्यवाई होनी चाहिए औरत जरूर है, लेकिन उसे फायदा नहीं उठाना चाहिए’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे पुलिस वालों की जगह थाने में नहीं है, इनको घर में बैठना चाहिए’ इसके अलावा कुछ यूजर ऐसे भी हैं जिन्होंने लिखा- भाई आपके साथ हमारा पूरा सपोर्ट है, स्टे स्ट्रांग ।

आपको बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर देखने को मिला है. वीडियो को bikesway_official के पेज पर शेयर किया गया है । अब ये वीडियो सोशल मीडिया के हर पेज पर देखने को मिल रहा है । साथ ही लोग अपना जबरदस्त रिएक्शन शेयर कर रहे हैं । इस वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए पेज के एडमिन ने कैप्शन में लिखा, ‘एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखना मेरी गलती है! मैं पटना ट्रैफिक एसएसपी से अनुरोध करता हूं कि हस्तक्षेप करें और कड़ी कार्रवाई करें। 73 घंटे अभी हो चुके हैं बाकि प्रतीक्षा की जा रही है ।’
 

Web Title: bihar police officer threatens to prove innocent guilty watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे