कोरोना संक्रमण से गांववालों को बचाने का था जज्बा, मुश्किल आई तो मददगार बन गई एयरलाइन 

By अभिषेक पारीक | Published: June 14, 2021 04:57 PM2021-06-14T16:57:21+5:302021-06-14T17:05:46+5:30

हवाई सफर के दौरान हर कोई जानता है कि वह एक निश्चित वजन का सामान ही अपने साथ लेकर जा सकता है। अनुपम प्रियदर्शी अपने गांव कोरोना किट को लेकर जाना चाहते थे।

Bihar man requested allows to carry covid kits for villagers indigo approves | कोरोना संक्रमण से गांववालों को बचाने का था जज्बा, मुश्किल आई तो मददगार बन गई एयरलाइन 

फाइल फोटो

Highlightsअनुपम प्रियदर्शी 60 कोरोना केयर किट लेकर अपने गांव जाना चाहते थे। अनुपन को लगा कि निर्धारित सीमा से अधिक हो सकता है कोरोना केयर किट का वजन। एयरलाइन कंपनी की मदद से आसान हो गई मुश्किल। 

हवाई सफर के दौरान हर कोई जानता है कि वह एक निश्चित वजन का सामान ही अपने साथ लेकर जा सकता है। अनुपम प्रियदर्शी अपने गांव कोरोना किट को लेकर जाना चाहते थे। हालांकि उनका मानना था कि कोरोना किट का वजन 15 किलो से ज्यादा हो सकता है। उनकी इस समस्या को एयरलाइन ने दूर किया। 

इंडिगो एयरलाइन को टैग करते हुए अनुपम ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होने लिखा, 'मैं आपकी फ्लाइट के माध्यम से घर जाने की योजना बना रहा हूं। मैं अपने साथ कोरोना केयर किट्स भी लेकर जाना चाहता हूं।जिन्हें गांववासियों में निशुल्क वितरित करूंगा (सेनिटाइजर, मास्क और दवाएं)। यह 15 किलो के निश्चित वजन से ज्यादा हो सकता है। क्या आप इस नेक काम के लिए मेरे सामान की लिमिट में बढ़ोतरी कर सकते हैं?' जिसके बाद इंडिगो ने लिखा कि हमने आपको मैसेज किया है। 

कुमार विश्वास को भी किया ट्वीट

इसके बाद अनुपन ने कवि कुमार विश्वास को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'आदरणीय कुमार विश्वास सर, परसों अपने घर बिहार जा रहा हूं। अपने साथ कोविड केयर किट ले जाने के लिए मैंने इंडिगो एयरलाइंस से निशुल्क अतिरिक्त भार ले जाने की अनुमति मांगी थी जो उन्होंने सहर्ष प्रदान कर दी। अब बस आपसे किट मिल जाए तो मेरे गांव में भी कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा।'

कुमार विश्वास ने भी जताया आभार

अनुपम के इंडिगो को किए ट्वीट पर कुमार विश्वास ने कमेंट किया है। उन्होंने अनुपम की सराहना करते हुए लिखा, 'अगर जज्बा हो तो हर शै मदद करती है।‘ साथ ही कुमार विश्वास ने भी इंडिगो का आभार जताया है।'

60 कोरोना किट लेकर जा रहे अनुपम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुमार विश्वास के ऑफिस से अनुपम 60 कोरोना किट लेकर अपने गांव जा रहे हैं। बिहार के मोतीहारी से करीब 30 किमी दूर उनका गांव बनकटा है। वे पीएचडी कर रहे हैं।  

Web Title: Bihar man requested allows to carry covid kits for villagers indigo approves

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे