बिहार: CAA पर कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार के खिलाफ कहा- जनता अब 'शाह और शहंशाह' के घमंड को चकनाचूर करके ही दम लेगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 09:25 AM2020-01-22T09:25:34+5:302020-01-22T09:55:22+5:30

कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज महात्मा बुद्ध की धरती गया (बिहार) के गांधी मैदान में CAA-NRC-NPR के विरोध में जन-सभा का आयोजन हुआ। शाम को शांति-बाग व बारा-गांव (गया के शाहीन बाग) में क्रांतिकारी महिलाओं को सम्बोधित करने का अवसर मिला।

Bihar: Kanhaiya Kumar attacked Modi government, said- public will take power only by shattering the pride of 'Shah and Emperor' | बिहार: CAA पर कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार के खिलाफ कहा- जनता अब 'शाह और शहंशाह' के घमंड को चकनाचूर करके ही दम लेगी

बिहार: CAA पर कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार के खिलाफ कहा- जनता अब 'शाह और शहंशाह' के घमंड को चकनाचूर करके ही दम लेगी

Highlightsकन्हैया ने गया के बारा गांव व शांति बाग में लोगों को संबोधित किया। बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव-2019 में कन्हैया कुमार को गिरिराज सिंह ने हराया था। 

बिहार के गया में सीपीएम नेता कन्हैया कुमार ने नागरिकता कानून व एनआरसी पर लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों की जमा हुई भारी भीड़ की तस्वीर को शेयर करते हुए कन्हैया ने मोदी सरकार पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता अब 'शाह और शहंशाह' के घमंड को चकनाचूर करके ही दम लेगी।  कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज महात्मा बुद्ध की धरती गया (बिहार) के गांधी मैदान में CAA-NRC-NPR के विरोध में जन-सभा का आयोजन हुआ। शाम को शांति-बाग व बारा-गांव (गया के शाहीन बाग) में क्रांतिकारी महिलाओं को सम्बोधित करने का अवसर मिला।

इसके अलावा बता दें कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अमिताभ सिन्हा के एक लाइव टीवी शो का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अमिताभ सिन्हा कहते दिख रहे हैं कि वह नाथूराम गोडसे का विरोध नहीं करते हैं। लाइव टीवी शो के डिबेट में अमिताभ सिन्हा को जवाब देते हुए सीपीआई नेता और JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा, आप देशद्रोही हैं।

नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। अमिताभ सिन्हा ने पहले बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था और देशभक्त बताया था। 

एक प्राइवेट चैनल पर  जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा पर डिबेट चल रहा था जब अमिताभ सिन्हा ने गोडसे को लेकर यह बयान दिया। जब दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस चल रही थी तो इसी बीच में कन्हैया कुमार ने अमिताभ सिन्हा से पूछा कि क्या आप गोडसे विरोधी हैं? जवाब में अमिताभ सिन्हा ने कहा कि गोडसे विरोधी नहीं हैं। इस पर कन्हैया ने कहा, 'आप देशद्रोही हैं। जो गोडसे का समर्थन इस देश में करता है वो देशद्रोही है'

इस डिबेट शो के इस क्लिप को कई ट्विटर यूजर ने शेयर किया था। अमिताभ सिन्हा की लोग आलोचना कर रहे थे। देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

English summary :
Bihar: Kanhaiya Kumar attacked Modi government, said- public will take power only by shattering the pride of 'Shah and Emperor'


Web Title: Bihar: Kanhaiya Kumar attacked Modi government, said- public will take power only by shattering the pride of 'Shah and Emperor'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे