वीडियो वायरल: भीम आर्मी के कार्यकर्ता को सरेआम पीटकर लगवाए 'जय माता दी' के नारे

By पल्लवी कुमारी | Published: January 17, 2018 11:03 AM2018-01-17T11:03:36+5:302018-01-17T16:08:56+5:30

घटना मुजफ्फरनगर के पुखराजी थाने का है। पुलिस ने दलित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

Bhim Army dalit man beaten and made sloganeering of jai mata di video viral | वीडियो वायरल: भीम आर्मी के कार्यकर्ता को सरेआम पीटकर लगवाए 'जय माता दी' के नारे

Bhim Army dalit man

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित युवक की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दलित युवक पर आरोप है कि उसने हिंदू देवी-देवताओं के पोस्टर फाड़े हैं। पिटाई के बाद युवक से 'जय माता दी' के नारे भी लगवाए गए  और गालियां भी दी। घटना पुलिस को तब पता चली जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने एफआई आर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक घटना मुजफ्फरनगर के पुखराजी थाने इलाके की है और उन्होंने दलित युवक के परिवार वालों की पहचान कर ली है। युवक की पिटाई वहीं के रहने वाले चार युवकों ने मिलकर की है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम भेज दी है। 



वहीं, स्ठानीय लोगों की मानें तो यह दलित युवक भीम आर्मी का कार्यकर्ता भी था। असल में  पिछले दिनों भीम आर्मी द्वारा हिंदू देवी देवताओं को आतंकवादी का नाम देकर देवताओं की तस्वीर घरों से उतारकर फाड़ते हुए वीडियो वायरल हुई थी। उस वीडियो में यह युवक भी शामिल था। हालांकि मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है। 

Web Title: Bhim Army dalit man beaten and made sloganeering of jai mata di video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे