भागलपुरः शौचालय में बैठकर शौच कर रहा था बुजुर्ग, तभी उस पर चल गया बुलडोजर, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2022 04:20 PM2022-06-23T16:20:11+5:302022-06-23T16:21:56+5:30

श्रावणी मेला को लेकर आज नवादा पंचायत स्थित अठगामा में स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा. ग्रामीण बासुदेव मंडल शौच करने के लिए बैठे थे.

Bhagalpur old man injured toilet bulldozer demolished encroachment bihar patna police | भागलपुरः शौचालय में बैठकर शौच कर रहा था बुजुर्ग, तभी उस पर चल गया बुलडोजर, जानें

परिजनों ने बताया कि उनके मना करने के बाद भी जबरन शौचालय पर पर बुलडोजर चला दिया गया.

Highlightsपिता के शौचालय से बाहर निकलने के बाद तोड़ दिया जाए.प्रशासन के द्वारा इस तरह की गयी कार्रवाई को स्थानीय लोग भी कोस रहे हैं. 

पटनाः बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने मानवता की सारी सीमाओं को लांघ दिया. यहां एक बुजुर्ग शख्स जब शौचालय में बैठकर शौच कर रहा था, तभी उस पर बुलडोजर चल गया.

अचानक जेसीबी की कार्रवाई से पूरा मलबा उनके ऊपर ही गिर गया. इससे बुजुर्ग को इस दौरान गंभीर चोटें आईं और सिर फट गया. बताया जाता है कि जब अतिक्रमण हटाने आए प्रशासन के कर्मचारियों को इसका पता चला तो बुलडोजर को रोका गया. फिर बुजुर्ग को बाहर निकालकर अतिक्रमण हटाया गया. घायल बुजुर्ग को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला को लेकर आज नवादा पंचायत स्थित अठगामा में स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा. ग्रामीण बासुदेव मंडल शौच करने के लिए बैठे थे. तभी बुलडोजर से उसे तोड़ा जाने लगा. वासुदेव के बेटे अनुज कुमार ने बताया कि उसने अधिकारियों से आग्रह किया गया कि उसके पिता के शौचालय से बाहर निकलने के बाद तोड़ दिया जाए.

लेकिन उसकी कोई बात नहीं मानी और बुलडोजर से शौचालय तोड़ने लगे. परिजनों ने बताया कि उनके मना करने के बाद भी जबरन शौचालय पर पर बुलडोजर चला दिया गया. जिसकी वजह से बुजुर्ग अंदर ही बैठे रह गये और शौचालय का मलवा उनके उपर गिर गया. प्रशासन के द्वारा इस तरह की गयी कार्रवाई को स्थानीय लोग भी कोस रहे हैं. 

बताया जाता है कि घायल वासुदेव मंडल की बहू विमला देवी वार्ड सदस्य है. इस संबंध में सुल्तानगंज सीओ शंशु शरण राय ने बताया कि शौचालय नहीं यूरिनल था. सड़क पर उसे बनाया गया था. किसी के द्वारा जानकारी नहीं दी गयी कि अंदर में कोई व्यक्ति बैठा हुआ है. यूरिनल तोड़ने के दौरान वासुदेव मंडल को हल्की चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. 

Web Title: Bhagalpur old man injured toilet bulldozer demolished encroachment bihar patna police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे