कोरोना के मरीज का इलाज कर लौटी इस डॉक्टर का सोसायटी ने ऐसे किया स्वागत, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: May 4, 2020 09:33 AM2020-05-04T09:33:46+5:302020-05-04T09:33:46+5:30

कोरोना वायरस महामारी के कारण 17 मई तक लॉकडाउन जारी कर दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस से 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या  42,533 हो गई है।

Bengaluru residents applaud doctor who returned home after Covid-19 duty , video viral | कोरोना के मरीज का इलाज कर लौटी इस डॉक्टर का सोसायटी ने ऐसे किया स्वागत, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsबेंगलुरु की डॉ. विजयश्री जैसे ही हॉस्पिटल से कोविड-19 के मरीज का इलाज कर के घर वापस आती हैं तो उनकी सोसायटी के लोग उनका ताली बजाकर स्वागत करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना फाइटरों के लिए देश की जनता से ताली और थाली बजाकर सम्मानित करने को कहा था।

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस ने डॉक्टरों की जिंदगी बदल कर रख दी है। कोविड-19 की वजह से दुनिया भर के के डॉक्टर कई-कई दिनों तक अस्पताल में ही रह रहे हैं। कई-कई घंटों की शिफ्ट कर रहे हैं। ऐसे में विश्व भर के कई देशों के साथ भारत भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जुटे डॉक्टरों की काफी सराहना कर रहा है। डॉक्टरों को धन्यवाद देने का कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने भी आया है। इसी क्रम बेंगलुरु का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां की डॉ. विजयश्री को सोसायटी के लोग ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बेंगलुरु की डॉ. विजयश्री जैसे ही हॉस्पिटल से कोविड-19 के मरीज का इलाज कर के घर वापस आती हैं तो उनकी सोसायटी के लोग उनका ताली बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने सोसायटी के लोगों का इस तरह से स्वागत करते हुए देखकर डॉ. विजयश्री बेहद इमोशनल हो गई। 

इस वीडियो को बेंगलुरु के रहने वाले मेयर एम गौतम कुमार ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो शेयर कर मेयर एम गौतम कुमार ने लिखा है, एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के बाद घर लौटने पर बेंगलुरु की डॉ. विजयश्री का पड़ोसियों ने इस खास अंदाज में स्वागत किया। इस महामारी के दौरान काम करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को हमारा सलाम। 

वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। 

भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है, इसमें 29,453 सक्रिय मामले, 11,707 ठीक हुए हैं और 1373 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 2,553 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 72 मौतें हुई हैं।

Web Title: Bengaluru residents applaud doctor who returned home after Covid-19 duty , video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे