Begusarai Government School: हनुमान जी मुस्लिम और पढ़ते थे नमाज?, हंगामा...

By एस पी सिन्हा | Published: October 9, 2024 05:23 PM2024-10-09T17:23:14+5:302024-10-09T17:26:53+5:30

Begusarai Government School: बच्चों को पढ़ाया कि हनुमान जी हिन्दू धर्म के पहले ऐसे देवता थे जो नमाज पढ़ते थे, खुद भगवान राम ने नमाज पढ़वाया था।

Begusarai Government School Was Hanuman ji Muslim used offer namaz Uproar over teacher Ziauddin's statement | Begusarai Government School: हनुमान जी मुस्लिम और पढ़ते थे नमाज?, हंगामा...

सांकेतिक फोटो

Highlights बच्चों को घटिया पढाई पढ़ाने की बात सामने आई है।करतूत सामने आने के बाद भारी बवाल मच गया है।मास्टर साहब ऐसी पढ़ाई पढ़ा रहे हैं।

Begusarai Government School:बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के हरपुर, कादरावाद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक जियाउद्दीन के द्वारा हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी को लेकर बच्चों को घटिया पढाई पढ़ाने की बात सामने आई है। जियाउद्दीन ने बच्चों को क्लास में पढ़ाने के दौरान हनुमान जी को मुस्लिम समुदाय का बता दिया। इतना ही नहीं बल्कि शिक्षक जियाउद्दीन ने कहा कि हनुमान जी नमाज पढ़ते थे। उन्होंने बच्चों को पढ़ाया कि हनुमान जी हिन्दू धर्म के पहले ऐसे देवता थे जो नमाज पढ़ते थे, खुद भगवान राम ने उनसे नमाज पढ़वाया था।

सरकारी शिक्षक जियाउद्दीन की यह करतूत सामने आने के बाद भारी बवाल मच गया है। क्लास में पढ़ने वाले हिन्दू बच्चे ही नहीं बल्कि मुस्लिम लड़कियों ने भी बताया कि जियाउद्दीन मास्टर उन्हें यही बता रहे थे कि हनुमान जी नमाज पढ़ते थे। बवाल तब और मचा जब बच्चों ने अपने घर जाकर परिवार में ये जानकारी दी कि मास्टर साहब ऐसी पढ़ाई पढ़ा रहे हैं।

वहां पिछले 8 साल से पदस्थापित शिक्षक जियाउद्दीन बच्चों को यह पढ़ा रहे थे कि भगवान राम और हनुमान जी नमाज पढ़ते थे। बच्चों ने अपने परिवार में इस बात की जानकारी दी तो हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण बुधवार को सरकारी स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी स्वीकार किया कि उन्हें मास्टर जियाउद्दीन के कारनामे की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्हें मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माने। नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में प्रदर्शन किया। इस दौरान मास्टर जियाउद्दीन स्कूल से गायब हो गया। बाद में वह स्कूल पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे घेरा।

जियाउद्दीन ने ग्रामीणों के सामने स्वीकार किया कि वह राम जी और हनुमान जी के बारे में बच्चों को ऐसी जानकारी दे रहा था। उसने ग्रामीणों के सामने माफी मांगी। वहीं यह मामला सामने आने के बाद बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जियाउद्दीन नाम का सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा है कि हनुमान जी मुस्लिम थे और नमाज पढ़ते थे।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को तत्काल ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई करनी चाहिए। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का भारी खतरा है। लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद इस बात का संज्ञान लेकर जियाउद्दीन मास्टर पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Web Title: Begusarai Government School Was Hanuman ji Muslim used offer namaz Uproar over teacher Ziauddin's statement

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे