नेपाल प्लेन दुर्घटनाग्रस्त: हादसे से पहले विमान में मौजूद भारतीय शख्स कर रहा था फेसबुक लाइव-दावा, कैमरे में कैद हुआ दुर्घटना का खतरनाक वीडियो

By आजाद खान | Published: January 16, 2023 10:13 AM2023-01-16T10:13:03+5:302023-01-16T10:23:55+5:30

आपको बता दें कि इस विमान हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी भी तालाशी अभियान जारी है और विमान के मलबे को साफ करने की भी कोशिश की जा रही है।

Before accident Indian person present plane on Facebook Live Nepal yeti ailine plane crash video | नेपाल प्लेन दुर्घटनाग्रस्त: हादसे से पहले विमान में मौजूद भारतीय शख्स कर रहा था फेसबुक लाइव-दावा, कैमरे में कैद हुआ दुर्घटना का खतरनाक वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @GAJRAJPARIHAR

Highlightsनेपाल प्लेन दुर्घटनाग्रस्त का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में घटना से पहले प्लेन के अंदर की फुटेज देखी गई है। दावा है कि प्लेन में सवार भारतीय यात्री ने हादसे से पहले फेसबुक लाइव किया था।

काठमांडू: सोशल मीडिया पर एक फेसबुक लाइव का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय लाइव शूट किया जा रहा था जब कल नेपाल के यति एअरलाइन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दावे के अनुसार, यह लाइव वीडियो उन पांच भारतीय लोगों में से एक शख्स कर रहा था जो उस समय फ्लाइट में सवार था। 

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे आसमान में उड़ते-उड़ेत प्लेन अचानक नीचे गिर जाती है और उसमें आग भी लग जाती है। आपको बता दें कि यात्री विमान हादसे मेंअब तक प्लेन में सवार 72 में से 68 लोगों की जान चली गई है। ऐसे में आगे भी बचाव-कार्या जारी है और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है। 

वीडियो में क्या दिखा

जानकारी के अनुसार, वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ यात्रियों में से एक जिन्हें लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय था, यति एयरलाइन के इस प्लेन में सवार था। वह प्लेन से ही फेसबुक लाइव कर रहा था और वीडियो शूट कर रहा था। वीडियो में उसे हंसते और सफर का मजा लेते हुए भी देखा गया है। 

वीडियो के शुरुआत में वप प्लेन के अंदर को दिखाता है और बाकी लोगों के तरफ कैमरा करता है फिर वह प्लेन के बाहर का वीडियो बनाने लगता है। इतने भी प्लेन में कुछ आवाज होती है और कैमरे पर अंधेरा छा जाता है। इसके कुछ सेकेंड के बाद वीडियो में आग लगी हुए दिखाई देती है। हैरानी करने वाली बात यह है कि हादसे के बाद भी वीडियो रिकॉर्ड होता रहा था। 

अब तक 68 लोगों की जान चली गई है

गौरतलब है कि नेपाल में पिछले 30 साल से ज्यादा समय में सबसे भीषण हादसे में एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। 

इस पर बोलते हुए नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Before accident Indian person present plane on Facebook Live Nepal yeti ailine plane crash video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे