नंगे पैर बिजली की तेजी से 11 सेकेंड में दौड़ा 100 मीटर, वायरल वीडियो को देख खेल मंत्री ने कहा, कोई भेजो इसे मेरे पास

By पल्लवी कुमारी | Published: August 17, 2019 10:06 AM2019-08-17T10:06:34+5:302019-08-17T10:06:34+5:30

रामेश्वर गुर्जर 19 साल का है। उसने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं।

Barefoot 19-year-old Indian sprinter 100-metre lap in 11 seconds video goes viral Union Sports Minister promises | नंगे पैर बिजली की तेजी से 11 सेकेंड में दौड़ा 100 मीटर, वायरल वीडियो को देख खेल मंत्री ने कहा, कोई भेजो इसे मेरे पास

नंगे पैर बिजली की तेजी से 11 सेकेंड में दौड़ा 100 मीटर, वायरल वीडियो को देख खेल मंत्री ने कहा, कोई भेजो इसे मेरे पास

Highlights रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की।वीडियो को मध्‍य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी शेयर करते हुये लिखा, 'पर्याप्‍त ट्र‍ेनिंग और संसाधन मिलने पर वह 100 मीटर की दौड़ 9 सेकेंड में पूरी कर सकता है।'

मध्य प्रदेश के 19 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर ने नंगे पांव दौड़कर 100 मीटर की रेस को सिर्फ 11 सेकेंड में पूरा किया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के जरिये ही खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है, कोई इसे मेरे पास भेज दे, मैं इस युवा को एथलीट का एथलेटिक्‍स एकेडमी में दाखिला करवाउंगा। इस वीडियो को बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शेयर किया था। वीडियो शेयर कर शिवराज सिंह चौहान ने धावक रामेश्वर गुर्जर को अच्छा मौका और मंच दिलवाने के लिए ट्विटर के जरिए खेल मंत्री किरेन रिजिजू से समर्थन मांगा था।

वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने इसे देखा। अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुये लिखा, "शिवराज जी, किसी से कहें कि इस एथलीट को मेरे पास ले आए। मैं उसे एक एथलेटिक एकेडमी में रखने का इंतजाम करूंगा।" 

इस वीडियो को मध्‍य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भी शेयर करते हुये लिखा, 'पर्याप्‍त ट्र‍ेनिंग और संसाधन मिलने पर वह 100 मीटर की दौड़ 9 सेकेंड में पूरी कर सकता है।' उन्‍होंने रामेश्वर गुर्जर को भोपाल भी बुलाया है।

 

रामेश्वर गुर्जर 19 साल का है। उसने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं। रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की। रामेश्वर गुर्जर मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक किसान परिवार से ताल्‍लुक रखता है। 

Web Title: Barefoot 19-year-old Indian sprinter 100-metre lap in 11 seconds video goes viral Union Sports Minister promises

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे