यूपी: नवजात बच्चे के 60 फीसदी शरीर पर उगे है घने-काले बाल-बॉडी पर है बड़े काले मस्से, हैरान डॉक्टरों ने कहा- 22 साल के करियर में नहीं देखा ऐसा कोई केस

By आजाद खान | Published: December 29, 2022 05:49 PM2022-12-29T17:49:38+5:302022-12-29T19:19:34+5:30

जहां इस बच्चे ने जन्म लिया है वहां के डॉक्टरों ने इस केस को देखते हुए कहा है कि वे अपने 22 साल के करियर में ऐसा केस कभी नहीं देखा है।

baby born with Giant congenital melanocytic nevus 60 percent thick long hair black warts on body in up hardoi viral news chc | यूपी: नवजात बच्चे के 60 फीसदी शरीर पर उगे है घने-काले बाल-बॉडी पर है बड़े काले मस्से, हैरान डॉक्टरों ने कहा- 22 साल के करियर में नहीं देखा ऐसा कोई केस

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsयूपी के हरदोई में एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है।इस बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नामक एक बीमारी है। ऐसे में इस बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

लखनऊ: यूपी के हरदोई जनपद में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका पीठ देखने में आम लोगों से पूरी तरह अलग है। बताया जा रहा है कि बच्चे को जाएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नीवस नामक बीमारी है। ऐसे में बच्चे के शरीर के बड़े हिस्से में बाल उगे हुए और उसके शरीर पर बड़ा सा मस्सा भी देखने को मिले है।

जानकारी के अनुसार, महिला के बच्चे को सही से जन्म दिया था और उसके जन्म लेने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को इस बीमारी से गस्त पाया है। हालांकि अब उसके इलाज के लिए शहर से बाहर लखनऊ भेजा जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

खबर के मुताबिक, हरदोई के बावन सीएचसी में एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। यहां पर जन्म लिए इस बच्चे के शरीर पर 60 फीसदी ब्लैकनेस पाया गया है, साथ ही इसके शरीर पर बाल भी उगे हुए है। इसका एक फोटो भी सामने आया है जिसमें बच्चे के पीठ पर काले घने बाल और बड़े मस्से देखे गिए है। 

बच्चे के बारे में बोलते हुए बावन सीएचसी के अधीक्षक और एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि डिलीवरी के एक महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। ऐसे में जब महिला ने बच्चे को जन्मा तो उसकी पीठ की हालत देख कर वहां मौजूद डॉक्टर और परिजन हैरान रह गए। ऐसे में आरबीएसके टीम ने बच्चे को इस परेशान से निजात दिलाने के लिए लखनऊ भेजने का फैसला लिया है। 

22 साल के करियर में नहीं देखा ऐसा कोई केस

इस केस को देखते हुए डॉ. पंकज मिश्रा ने कहा कि वे अपने 22 साल के करियर में ऐसा केस नहीं देखा था। बताया जा रहा है कि बच्चे के पीठ पर जन्माधर मस्सा के रूप में यह एक बड़ा दाग है। हालांकि डिलीवरी के बाद बच्चा और उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। 

ऐसे में इस केस को देख रहे एमओ डॉक्टर इकराम हुसैन ने वे बच्चे को ठीक करने के लिए लखनऊ भेजेंगा और बच्चे को इस बीमारी से जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा। हालांकि जब से यह खबर आस-पास के इलाके में पहुंची है, बच्चे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जम रही है। 

Web Title: baby born with Giant congenital melanocytic nevus 60 percent thick long hair black warts on body in up hardoi viral news chc

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे