'बाबा का ढाबा' पर खाने के लिए क्यों टूट पड़ी दिल्ली, सोशल मीडिया ने किया बड़ा कमाल, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: October 8, 2020 01:29 PM2020-10-08T13:29:47+5:302020-10-08T13:29:47+5:30

ट्विटर पर बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो ने दो बुजुर्ग कपल के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। वायरल हो रहा वीडियो इन्हीं का है जिसे देख उनके छोटे से दुकान के पास खाना खाने वाले लोगों की भीड़ जम गई।

Baba Ka Dhaba Delhi where people starts going after video goes viral of elderly couple | 'बाबा का ढाबा' पर खाने के लिए क्यों टूट पड़ी दिल्ली, सोशल मीडिया ने किया बड़ा कमाल, जानें पूरा मामला

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ 'बाबा का ढाबा', जानिए क्या है मामला (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsदिल्ली के मालवीय नगर में सड़क के किनारे है बुजुर्ग कपल की छोटी सी दुकान'बाबा का ढाबा' नाम से है ये दुकान, वीडियो देख बड़ी संख्या में खाना खाने पहुंच रहे हैं लोग

सोशल मीडिया को लेकर कई तरह की बातें कही जाती रही हैं। कई बार इसी के जरिए नफरत फैलाने का काम हुआ लेकिन ये कई बार जरुरतमंदों की मदद के लिए भी सबसे कारगर साबित हुआ है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है। ट्विटर पर बुधवार को एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हुआ।

कोरोना लॉकडाउन में इनका धंधा इतना मंदा हो गया है कि वे बहुत मुश्किल से अपना दिन गुजार रहे है। ये बुजुर्ग कपल दरअसल  सड़क के किनारे छोटे सी दुकान लगाकर खाना खिलाने का काम करता है। इनकी दुकान का नाम 'बाबा का ढाबा' है।

वसुंधरा शर्मा नाम की एक यूजर ने इनका वीडियो डाला। इस वीडियो में बुर्जुग बात करते-करते ही रोने लगे, जिसे देख किसी का भी दिल पसीज जाएगा। ट्विटर पर वीडियो पोस्ट होते ही कई लोगों ने इसे देखा और मदद के लिए आगे आने लगे। 

दिलचस्प ये कि इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। क्या क्रिकेटर और क्या फिल्म स्टार कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए और सबसे अच्छी बात ये रही कि बहुत से लोग तो ‘बाबा का ढाबा’ पर खाना खाने के लिए पहुंचने भी लगे हैं।

30 साल से ठेले पर खिला रहे हैं खाना

ये बुजुर्ग कपल पिछले करीब तीस सालों से इतना ही कमा पाता है कि वह अगले दिन के लिए खाना और कुछ अपनी जरूरतों को पूरा करने के अनुसार पैसा कमा सके। कोरोना काल में हुए लॉकडाउन ने इन्हें मुश्किल में डाल दिया था।

वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग का नाम कांता प्रसाद है। इनकी उम्र करीब 80 साल है।  वहीं, इनकी पत्नी बादामी देवी हैं। ये रोज सुबह 6.30 बजे से खाना बनाने का काम शुरू करते हैं और 9.30 तक इसे तैयार कर लेते हैं। इसके बाद इंतजार होता है ग्राहकों का, जो आमतौर पर आसपास के इलाकों से आते हैं।

दिन में कितना कमाते हैं, पूछने पर रोने लगे

इस बुजुर्ग के वीडियो को ब्लॉगर गौरव वासन ने बनाया है। कांता से जब पूछा जाता है कि वे दिन मे कितना कमा लेते हैं तो वे रोने लगते हैं और बक्से से 10 रुपये का पांच नोट निकालते हैं। वीडियो जब बनाया जा रहा था तो उन्होंने पिछले चार घंटों में केवल 50 रुपये कमाए थे।

बहरहाल ये वीडियो इतना वायरस हुआ कि कई बड़े चेहरे मदद के लिए सामने आ गए। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपनी ओर से इनकी मदद की। वहीं, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इनकी डिटेल्स मांगी है।

Web Title: Baba Ka Dhaba Delhi where people starts going after video goes viral of elderly couple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे