अयोध्या रामलीलाः अंगद बने मनोज तिवारी का 'रावण' से संवाद, हिन्दी को लेकर हुए ट्रोल, लोगों ने की जमकर खिंचाई 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 25, 2020 08:12 AM2020-10-25T08:12:06+5:302020-10-25T08:12:06+5:30

इस बार रामलीला को प्रसारण 14 भाषाओं में किया गया, जिसमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्‍थानी, हरियाणवी, बांग्‍ला शामिल हैं।

ayodhya ramleela: manoj tiwari one second one second video viral | अयोध्या रामलीलाः अंगद बने मनोज तिवारी का 'रावण' से संवाद, हिन्दी को लेकर हुए ट्रोल, लोगों ने की जमकर खिंचाई 

फोटोः ट्विटर

Highlightsअयोध्‍या नगरी के लक्ष्‍मण किला में नेताओं और अभिनेताओं के अभिनय वाली रामलीला का आयोजन किया गयाइस रामलीला में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने अभिनय किया।

नई दिल्ली: अयोध्‍या नगरी के लक्ष्‍मण किला में नेताओं और अभिनेताओं के अभिनय वाली रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने अभिनय किया। उन्होंने इस रामलीला में अंगद का किरदार निभाया। इस बीच उनका रावण से संवाद के दौरान का एक वीडियो वायरल हो गया और लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, रावण का किरदार शाहबाज खान निभा रहे हैं।

रावण के बोलने के बाद मनोज तिवारी उसकी बात का जवाब दे रहे थे और उन्होंने कहा, 'एक सेकेंड-एक सेकेंड'। उनकी यह बात लोगों को पसंद नहीं आई है, जिसको लेकर वो ट्रोल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, '"एक सेकेंड एक सेकेंड, हनुमान हमारी टीम मे हैं।" कैसों कैसों को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला में। साफ साफ हिंदी तक नहीं बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा।'



एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हिन्दी का अपमान, मनोज तिवारी से ये भी न हो पाया।' बता दें, इस बार कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते रामलीला का ऑनलाइन प्रसारण किया गया और भीड़ एकत्रित न करने का फैसला लिया गया। राम लीला का प्रसारण सोशल माध्यमों के अलावा यूटयूब पर भी किया गया।

इस बार रामलीला को प्रसारण 14 भाषाओं में किया गया, जिसमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्‍थानी, हरियाणवी, बांग्‍ला शामिल हैं।

Web Title: ayodhya ramleela: manoj tiwari one second one second video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे