Assam: लॉकडाउन के दौरान रोंगाली बिहू मनाते दिखे असम के ट्रैफिक पुलिस जवान, वीडियो हो रहा वायरल

By गुणातीत ओझा | Published: April 17, 2020 10:12 AM2020-04-17T10:12:35+5:302020-04-17T11:03:01+5:30

पुलिसकर्मियों के लिए मौजूदा समय ज्यादा काम लेकर आया है। इस बीच वे अपने परिवार और दोस्तों को भूलकर देश की सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ड्यूटी के दौरान ही वक्त मिलने पर वे साथी कर्मचारियों के साथ मनोरंजन के नए-नए तरीके खोज रहे हैं।

Assam: Traffic police personnel of Assam seen celebrating Rongali Bihu during lockdown video viral | Assam: लॉकडाउन के दौरान रोंगाली बिहू मनाते दिखे असम के ट्रैफिक पुलिस जवान, वीडियो हो रहा वायरल

असम में लॉकडाउन के दौरान डांस करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल।

Highlightsअसम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में त्योहार को मनाते हुए पुलिसकर्मी डांस करते दिख रहे हैं।असम में इन दिनों ने बिहू त्योहार मनाया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोगों में इस त्योहार के प्रति उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।

दिसपुर। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। पुलिसकर्मियों के लिए मौजूदा समय ज्यादा काम लेकर आया है। इस बीच वे अपने परिवार और दोस्तों को भूलकर देश की सेवा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ड्यूटी के दौरान ही वक्त मिलने पर वे साथी कर्मचारियों के साथ मनोरंजन के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के गाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

असम में इन दिनों ने बिहू त्योहार मनाया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोगों में इस त्योहार के प्रति उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में असम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुवाहाटी का है, जहां पुलिसकर्मी रोंगाली बिहू त्योहार को मनाते हुए दिख रहे हैं। वह इस दौरान नाच रहे हैं, गा रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी खतरनाक स्थिति में दो पल खुशियों के तलाश रहे हैं। बता दें कि रोंगाली बिहू 14 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा। ऐसा ही एक वीडियो 14 अप्रैल को भी सामने आया था, जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी रोंगाली बिहू को मनाते हुए सड़कों पर नाच गा रहे थे।

English summary :
Bihu festival is celebrated in Assam these days. But due to Coronavirus, people stay at home and celebrate festival. In such a situation, a video went viral from Assam, in which some traffic policemen are seen Bihu dancing on the road.


Web Title: Assam: Traffic police personnel of Assam seen celebrating Rongali Bihu during lockdown video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे