असदुद्दीन ओवैसी की तिरंगे के साथ वाली सेल्फी वायरल, तस्वीर शेयर कर नेता ने CAA और NRC को लेकर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: January 13, 2020 03:12 PM2020-01-13T15:12:54+5:302020-01-13T15:12:54+5:30

एआईएमआईएम सुप्रीमो व सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा है कि उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है।

Asaduddin Owaisi tweet selfie from Hyderabad anti caa nrc npr rally | असदुद्दीन ओवैसी की तिरंगे के साथ वाली सेल्फी वायरल, तस्वीर शेयर कर नेता ने CAA और NRC को लेकर लिखी ये बात

तस्वीर स्त्रोत- असदुद्दीन औवेसी ट्विटर हैंडल

Highlightsशुक्रवार (10 जनवरी) को असदुद्दीन ओवैसी मे सीएए के विरोध में सड़क पर तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ सड़क पर नजर आई।औवेसी ने कहा सीएए का उद्देश्य मुसलमानों को "राष्ट्रविहीन" बनाना है और इससे एक और विभाजन होगा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इ्त्तेहादुल मुस्लिमीन  (AIMIM) सुप्रीमो व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की दो सेल्फी ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। ये सेल्फी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने दस जनवरी को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। सेल्फी शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा था, 'हैदराबाद के लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर को ना कह रहे हैं। यह हमारी नागरिकता का पर्याप्त प्रमाण है। उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने आज इस विशाल सभा को आयोजित करने में मदद की। उन्हें विशेष धन्यवाद। #CAA_NRC_NPR' 

शुक्रवार (10 जनवरी) को असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में  सड़क पर तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ सड़क पर नजर आई। ये सेल्फी असदुद्दीन ओवैसी ने वहीं ली है।

इकोनॉमिक्स्ट रूपा सुब्रमण्या ने असदुद्दीन ओवैसी की सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, जहां तक राजनेताओं की बात है, मैंने हमेशा असदुद्दीन ओवैसी को पंसद किया है और उनकी प्रशंसा और सराहना की है।

असदुद्दीन औवेसी CAA, NRC और NPR का लगातार कर रहे हैं विरोध

असदुद्दीन औवेसी ने कहा है कि उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। औवेसी ने ट्वीट किया, "मैंने सीएए के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। एआईएमआईएम भारत के बहुलवादी, धर्मनिरपेक्ष संवैधानिक लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ेगी। यह लड़ाई हर संभव मंच और हमारे पास मौजूद हर संवैधानिक हथियार का उपयोग कर लड़ी जाएगी।" 

औवेसी ने कहा सीएए का उद्देश्य मुसलमानों को "राष्ट्रविहीन" बनाना है और इससे एक और विभाजन होगा। लोकसभा में औवेसी ने राष्ट्रपिता गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें महात्मा इसलिये कहा गया क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भेदभावपूर्ण नागरिकता कार्ड फाड़ा था। इसके बाद हैदराबाद से सांसद औवेसी ने विरोधस्वरूप विधेयक की प्रति फाड़ दी थी।

English summary :
People of Hyderabad are saying no to CAA, NRC and NPR. This is sufficient proof of our citizenship. Grateful to all those who helped organize this huge gathering today. special thanks to. #CAA_NRC_NPR '


Web Title: Asaduddin Owaisi tweet selfie from Hyderabad anti caa nrc npr rally

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे