मस्जिदों में करीब दो महीने बाद आज से नमाज, असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर नमाजियों से की ये खास अपील

By प्रिया कुमारी | Published: June 8, 2020 11:41 AM2020-06-08T11:41:09+5:302020-06-08T11:41:09+5:30

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 8 जून से खुल रहे मस्जिदों में नमाज पढ़ने जाने वालों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें।

Asaduddin Owaisi shared video, appealing to follow social distancing and precaution at mosques | मस्जिदों में करीब दो महीने बाद आज से नमाज, असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर नमाजियों से की ये खास अपील

AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद, असदुद्दीन ओवेसी (file photo)

Highlights8 जून से देश भर में धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा खोले जा रहे हैं।मस्जिदों में नियमों को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने वीडियो शेयर कर नमाजियों से कुछ खास अपील की है।

8 जून से देश भर में धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा खोले जा रहे हैं। मस्जिदों को खोलने से पहले AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद, असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों से कुछ नियमों का पालने करने की अपील की है। असद्दीन ओवेसी ट्विटर वीडियो शेयर कर देश की मस्जिद कमेटियों और मुस्लिम सुमुदाय से अपील की है कि कोरोना वायरस के बीच हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। 

ओवेसी ने वीडियो में कहा है कि मैं आपको पैगाम देने के लिए आपको बताना चाहता हूं कि 8 जून से पूरे मुल्क में मस्जिदें खोली जा रही हैं। मेरी खास तौर से मुसलमानों से गुजारिश है कि कोरोने से बचने के लिए आप बताए गए एहतियाद का इस्तेमाल करें। नमाज पढ़ते समय मास्क लगाए, वायरस खत्म होने तक मस्जिद में सोशल डिसटेसिंग का पालन करना है। हम पहले की तरह कंधे से कंधा मिलाकर नमाज नहीं पढ़ सकते, इसलिए वायरस से दूरी बनाकर रखिए और अपनी नमाज अदा करते रहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में ये वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब तक कई हजार लोग इस वायरस से जान गवां चुके हैं, 2 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इसलिए जो बुजुर्ग हैं वो बाहर न जाए खासकर जो गंभीर  बीमारी से ग्रस्त हैं वो भी बाहर न जाए। अपनी जान को बचाइए, अपने खानदान को बचाइए। क्योंकि अस्पताल में इलाज के लिए काफी मुश्किले आ रही है।

मालूम हो 8 जून से बाजार मॉल, शॉपिंग कॉम्पेलेक्स आदि खोले जा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में अभी भी सख्ती बरकरार है। देश भर में धार्मिक स्थल भी नियमों के साथ खोल दिए जाएंगे। 

Web Title: Asaduddin Owaisi shared video, appealing to follow social distancing and precaution at mosques

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे