नागरिकता संशोधन बिल के बीच वायरल हुआ राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान का वीडियो, मुसलमानों को लेकर कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: December 10, 2019 02:23 PM2019-12-10T14:23:15+5:302019-12-10T14:23:15+5:30

नागरिकता संशोधन बिल के तहत पड़ोसी देशों से शरण के लिए भारत आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

arif mohammad khan congress minister muslim gutter video goes viral after Citizenship (Amendment) Bill lok sabha | नागरिकता संशोधन बिल के बीच वायरल हुआ राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान का वीडियो, मुसलमानों को लेकर कही ये बात

आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)

Highlightsवीडियो को अमित मालवीय ने भी जून 2019 में शेयर किया था और लिखा था- मुसलमानों के नाम पर दिन रात आँसू बहाने वाली कांग्रेस की हकीकत। नागरिकता संशोधन बिल सोमवार (9 दिसंबर) को लोकसभा में पेश हुआ और विधेयक के पक्ष में 311 मत, जबकि विरोध में 80 मत पड़े।

नागरिकता संशोधन बिल सोमवार (9 दिसंबर) को लोकसभा में पेश हुआ और विधेयक के पक्ष में 311 मत, जबकि विरोध में 80 मत पड़े। नागरिकता संशोधन बिल पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और पोस्ट वायरल हुए। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे कई लोगों ने शेयर किया है। वीडियो में वह देश के मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि देख लीजिए कांग्रेस पार्टी का काम समाज को सुधारने का नहीं है। कांग्रेस पार्टी देश के मुसलमानों के बारे में ऐसा सोचती है और एक ओर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध कर रही है। आरिफ मोहम्मद खान फिलहाल केरल के राज्यपाल हैं। 

वीडियो में आरिफ मोहम्मद खान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं। वीडियो में सबसे पहले पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं, 

'' शाहबानो का मसला चल रहा था और तब कांग्रेस के किसी मंत्री ने कहा था,  मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं हैं। कितनी गंभीर बात है। अगर वो गटर में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो। (पीएम मोदी ने यह भाषण संसद में दिया था।) पीएम मोदी ने यह बयान 25 जून 2019 को संसद में दिया था। 

वीडियो में आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, 

'' जो दबाव नरसिम्हा राव ने डाला, जो दबाव अर्जुन सिंह ने डाला। नरसिम्हा राव ने खुद मुझसे कहा था हम इनके समाज सुधारक नहीं है। कांग्रेस पार्टी मुसलमानों के सामाज सुधार का काम नहीं करेगी। हम सरकार बनाने के बिजनेस में हैं। हमें वोट से मतलब है। अगर वह गड्ढे में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो।''

इस बयान के बाद आरिफ खान ने कई बार मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नरसिम्हा राव ने उनसे कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों का सामाजिक सुधार करने के लिए नहीं है और न ही तुम हो इसलिए तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि इसके बाद नरसिम्हा राव ने कहा कि अगर कोई गटर में पड़े रहना चाहता है तो रहने दो। 

वीडियो को अमित मालवीय ने भी जून 2019 में शेयर किया था और लिखा था- मुसलमानों के नाम पर दिन रात आँसू बहाने वाली कांग्रेस की हकीकत। 

Web Title: arif mohammad khan congress minister muslim gutter video goes viral after Citizenship (Amendment) Bill lok sabha

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे