Video: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 24 घंटे लाइव ये शख्स करता रहा 'मोदीजी' का जाप, जानिए इसके बारे में

By विनीत कुमार | Published: September 19, 2020 01:00 PM2020-09-19T13:00:54+5:302020-09-19T13:00:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन 17 सितंबर को था। इस मौके पर एक शख्स ने बेहद रोचक अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दरअसल, इस शख्स ने 24 घंटे तक पीएम मोदी का नाम लेकर जाप किया।

Anmol Bakaya, YouTuber who chanted Modiji for 24 hours on Narendra Modi birthday | Video: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 24 घंटे लाइव ये शख्स करता रहा 'मोदीजी' का जाप, जानिए इसके बारे में

गुड़गांव के शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी का 24 घंटे किया जाप (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsनरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 24 घंटे किया अनमोल बाकाया ने जाप गुड़गांव के रहने वाले हैं अनमोल, खुद को बताते हैं पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से ढेरो बधाई संदेश मिले। देश में राहुल गांधी से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने इसके बाद सभी का आभार भी ट्वीट कर किया। 

वैसे इन बड़े नामों के बीच एक और शख्स भी है जिसने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। दरअसल ये शख्स पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 24 घंटे तक 'मोदी जी..मोदी जी' जाप करता रहा। इस दौरान इसने इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की।

कौन हैं पीएम मोदी का 24 घंटे जाप करने वाले शख्स

पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनका नाम लेकर 24 घंटे जाप करने वाले इस शख्स का नाम अनमोल बाकाया है। वे एक यूट्यूबर हैं और गुड़गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 17 सितंबर की सुबह पीएम मोदी का नाम लेकर जपना शुरू किया और इंटरनेट पर छा गए।

अनमोल ने अपने वीडियो पर लिखा, 'पिछले कुछ सालों में मैंने पीएम मोदी के बारे में बहुत कुछ सुना है। इसमें अच्छी भी हैं और बुरी भी लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मेरे अंदर उनके लिए बहुत सम्मान है। साथ ही उसके लिए भी जो उन्होंने हमारे देश के लिए किया है। मेरा उनको समर्थन कभी खत्म नहीं होगा और ये बस उनके लिए सम्मान जताने का एक छोटा सा तरीका है।'

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अनमोल ने इस वीडियो को आकर कम से कम एक मिनट तक देखने की भी अपील की थी ताकि इसके वाच टाइम से ये पीएम मोदी तक भी पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम के लिए उनके जन्मदिन पर कुछ बहुत स्पेशल करना चाहता था, जो पहले नहीं किया गया हो। ये विचार अचानक मेरे दिमाग में आया, जब मैं अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था।'

अनमोल ने कहा कि आइडिया तो अच्छा था लेकिन ये काफी चुनौतीपूर्ण भी था। उनके अनुसार उन्होंने 1.03 लाख बार से अधिक पीएम मोदी का इस दौरान नाम लिया। इस पूरे मुहिम में अनमोल कई बार थके नजर आए और ऐसा लग रहा था कि वे रूक जाएंगे लेकिन लगातार आ रहे कमेंट्स ने उन्हें इस काम के लिए बनाए रखा।

Web Title: Anmol Bakaya, YouTuber who chanted Modiji for 24 hours on Narendra Modi birthday

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे