माइक लेकर स्नेहा दुबे से बात करने पहुंची थीं अंजना ओम कश्यप, फिर कुछ हुआ ऐसा, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा वीडियो

By विनीत कुमार | Published: September 26, 2021 09:46 AM2021-09-26T09:46:12+5:302021-09-26T14:10:20+5:30

साल 2012 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी स्नेहा दुबे ने जिस तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण के बाद जवाब दिया, उसकी खूब चर्चा हो रही है। अंजना ओम कश्यप इसी क्रम में उनसे प्रतिक्रिया लेने पहुंची थीं।

Anjana Om Kashyap tries to talk Sneha Dubey in America, video goes viral | माइक लेकर स्नेहा दुबे से बात करने पहुंची थीं अंजना ओम कश्यप, फिर कुछ हुआ ऐसा, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा वीडियो

ट्विटर पर ट्रेंड हुईं अंजना ओम कश्यप (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsयूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को तीखा जवाब देकर चर्चा मे आई हैं स्नेहा दुबे।हाल में हो रही स्नेहा दुबे की प्रशंसा के बाद उनकी प्रतिक्रिया लेने पहुंची थी टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यप।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को तीखा जवाब देकर चर्चा मे आई स्नेहा दुबे का आज तक की पत्रकार अंजना ओम कश्यप के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, साल 2012 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी दूबे ने पिछले हफ्ते इमरान खान के भाषण के बाद मजबूती से भारत का पक्ष रखा था। दूबे की सधे और तीखे भाषण के लिये सोशल मीडिया पर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

अंजना ओम कश्यप क्यों हुईं ट्रेंड

स्नेहा दुबे की भारत में हो रही सराहना के बीच पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भी उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की। हालांकि लाइव कैमरे पर जो कुछ हुआ उसका वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आ रहे हैं।

अंजना पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की कवरेज के लिए पहुंची हैं। उन्होंने इसी क्रम में स्नेहा दुबे से उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की। देखिए फिर क्या हुआ....

इस वीडियो के बाद अंजना ओम कश्यप के अमेरिका में कवरेज से जुड़ी कई और वीडियो भी वायरल हुए हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं।

बता दें कि स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, 'हम हमारे देश के आंतरिक मामलों को सामने लाकर और विश्व स्तर पर झूठ फैलाने के लिए इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के लिए पाकिस्तान के नेता द्वारा किए गए एक और प्रयास को लेकर जवाब के अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं।' 

युवा भारतीय राजनयिक ने कहा, 'हालांकि, इस तरह के बयान बार-बार झूठ बोलने वाले व्यक्ति की मानसिकता के लिए हमारी सामूहिक अवमानना ​​और सहानुभूति के पात्र हैं, लेकिन मैं सीधे इस मंच के माध्यम से सही तथ्य रख रही हूं।'

Web Title: Anjana Om Kashyap tries to talk Sneha Dubey in America, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे