आनंद महिंद्रा ने झंडा फहराते बुजुर्ग दंपति की तस्वीर साझा करके कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर इतना हंगामा क्यों है, यो तो बस इन दो लोगों से पूछिए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 15, 2022 04:50 PM2022-08-15T16:50:11+5:302022-08-15T16:59:25+5:30

आजादी के अमृत महोत्सव पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक बेहद बुजुर्ग महिला लोहे के ड्रम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का प्रयास कर रही है।

Anand Mahindra shared a picture of an elderly couple hoisting the flag and said, 'Why is there so much ruckus on Independence Day, just ask these two people' | आनंद महिंद्रा ने झंडा फहराते बुजुर्ग दंपति की तस्वीर साझा करके कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर इतना हंगामा क्यों है, यो तो बस इन दो लोगों से पूछिए'

साभार: आनंद महिंद्रा के ट्विटर से

Highlightsआनंद महिंद्रा ने ‘हर घर तिरंगा’ के समर्थन में ध्वज फहराने वाले एक बुजुर्ग जोड़े की तस्वीर साझा कीतस्वीर में एक बेहद बुजुर्ग महिला ड्रम पर खड़े होकर तिरंगा फहराने का प्रयास कर रही हैआनंद महिंद्रा के द्वारा किये गये ट्वीट को अब तक हजारों यूजर्स ने लाइक और रीट्वीट किया है

दिल्ली: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर‘हर घर तिरंगा’ अभियान के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले एक बुजुर्ग जोड़े की एक दिलचस्प तस्वीर साझा की है। आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट अब तक हजारों यूजर्स द्वारा लाइक और रीट्वीट किया गया है।

वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि एक बेहद बुजुर्ग महिला लोहे के ड्रम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का प्रयास कर रही है और उसे किसी भी दुर्घटना से बचाने के लिए उसका वृद्ध पति वो ड्रम पकड़कर खड़ा है।

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है. “अगर आप यह सोच रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस पर इतना हंगामा क्यों है, तो बस इन दो लोगों से पूछिए। वे इसे किसी भी व्याख्या  से बेहतर तरीके से समझाएंगे। जय हिंद।”

मालूम हो कि केंद्र की मोदी सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' का मना रही है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है। मोदी सरकार ने लक्ष्य रखा था कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश में सभी घरों पर कम से कम 20 करोड़ झंडे लगने चाहिए।

केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान को विभिन्न राज्य सरकारें भी अपना पूरा सहयोग दे रही हैं और आजदी के दिन भारत वर्ष का नभ क्षेत्र तिरंगामय हो गया है।  

Web Title: Anand Mahindra shared a picture of an elderly couple hoisting the flag and said, 'Why is there so much ruckus on Independence Day, just ask these two people'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे