फेक शायरी शेयर करने के चक्कर में ट्रोल हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, लोगों ने कहा- 'गालिब जिंदा होते तो ये देखकर खुदकुशी कर लेते'

By दीप्ती कुमारी | Published: July 14, 2021 11:06 AM2021-07-14T11:06:22+5:302021-07-14T11:22:16+5:30

सुपरस्टार बिग बी हमेशा अपने पोस्ट और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते है लेकिन इसबार वह अपनी एक पोस्ट को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं । लोगों का कहना है कि गालिब या इकबाल होते तो इनपर मानहानि का मुकदमा ठोक देते ।

Amitabh bachchan share fake shayri on the name of galib and iqbal users brutally trolled him viral post | फेक शायरी शेयर करने के चक्कर में ट्रोल हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, लोगों ने कहा- 'गालिब जिंदा होते तो ये देखकर खुदकुशी कर लेते'

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअमिताभ बच्चन ने शेयर की गालिब, इकबाल की शायरी , हुए ट्रोल लोगों ने कहा अपनी टीम बदलिए प्रभु , बिना जांच के पोस्ट न करें वहीं एक यूजर ने कहा गालिब होते तो पोस्ट देखकर खुदकुशी कर लेते

मुंबई :  सुपरस्टार अमिताभ बचच्न की पूरी दुनिया दीवानी है । दुनियाभर में उनके फैंस है । अमिताभ बच्चन भी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट लोगों को अच्छे भी लगते हैं । यहां तक की वह अपनी दिनचर्या भी फैंस के साथ शेयर करते हैं और अपने परिवार के भावुक क्षण भी । लोगों के मन में उनके लिए अलग सम्मान और प्यार है लेकिन हाल ही में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है । दरअसल फेक शायरी शेयर करने के चक्कर में उन्हें लोगों की खरी-खरी सुननी पड़ी । 

दरअसल हुआ यूं कि अमिताभ बच्चन ने बीते सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट से फोटो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'शायरी बनाम शायरी । ' इस तस्वीर में दावा किया गया कि लिखे गए दो शेर मशहूर शायर गालिब और इकबाल के नहीं हैं।

लेकिन यह शेर न तो गालिब का है और न ही इकबाल का । इसपर लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने बिना जांच के लिए कहीं से यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी । इस वजह से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं । लोगों का कहना है कि गालिब और इकबाल होते तो इनपर मानहानि का मुकदमा ठोक देते ।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इसके बाद लोगों ने टीचर बदलने तक की सलाह दे रहे हैं तो कोई उन्हें कुछ भी पोस्ट करने से पहले क्रॉस चेक करने की सलाह दे रहा है । एक यूजर ने लिखा कि अपनी टीम बदलिए प्रभु , कृपया बिना जांचे कुछ पोस्ट ना करें । वही एक अन्य यूजर ने लिखा गालिब जिंदा होते तो यह पोस्ट देख कर खुदकुशी कर लेते तो वही किसी ने इसे ट्रक के पीछे लिखे जाने वाली शायरी बताया । इसके अलावा कई यूजर्स इस पर अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं ।      
 

Web Title: Amitabh bachchan share fake shayri on the name of galib and iqbal users brutally trolled him viral post

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे