नर से कई सालों से मिलन नहीं फिर भी मादा अजगर ने दिए 7 अंडे, चिड़ियाघर के अधिकारी हैरान, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: September 13, 2020 12:07 PM2020-09-13T12:07:34+5:302020-09-13T12:08:11+5:30

अमेरिका के एक चिड़ियाघर के मामले ने सभी को उलझन में डाल दिया है। यहां एक मादा अजगर ने 7 अंडे दिए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि उसकी उम्र 62 साल है और वो पिछले कई सालों से किसी नर के संपर्क में नहीं आई है।

America ball python lays eggs without being around any male for decade | नर से कई सालों से मिलन नहीं फिर भी मादा अजगर ने दिए 7 अंडे, चिड़ियाघर के अधिकारी हैरान, जानिए पूरा मामला

अमेरिका में मादा अजगर ने दिए 7 अंडे, चिड़ियाघर के अधिकारी हैरान (फोटो- फेसबुक/सेंट लुइस जू)

Highlightsअमेरिका में एक चिड़ियाघर में मादा अजगर ने 62 साल की उम्र में दिए 7 अंडेचिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार मादा अजगर किसी नर अजगर के संपर्क में पिछले करीब 15 सालों से नहीं आई है

अमेरिका के मिसूरी राज्य के एक चिड़ियाघर (सेंट लुइस) से जुड़े मामलों ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल इस चीड़ियाघर की सबसे पुरानी मादा अजगर ने सात अंडे दिए हैं। इस मादा अजगर की उम्र 62 साल है और ये बॉल पाइथन प्रजाति है। ये अंडे इस मादा अजगर ने करीब 2 महीने पहले दिए लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले एक दशक से इसका किसी नर अजगर से संपर्क नहीं हुआ है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार चिड़ियाघर के हर्पेटोलॉजी विभाग के मैनेजर मार्क वैनर ने बताया कि इस मादा अजगर को 23 जुलाई को सात अंडों के चारो ओर घेरा बनाकर लिपटे हुए देखा गया था। दो अंडे नहीं बचे जबकि दो को जेनेटिक सैंपलिंग के लिए भेजा गया। वहीं, तीन अंडे इंक्यूबेटर में रखे गए हैं। इन अंडों से अगले दो से तीन हफ्ते में बच्चे बाहर निकलने की उम्मीद है।

नर से संपर्क नहीं फिर कहां से आए अंडे

मार्क वैनर के अनुसार बिना मिलन के भी बॉल पाइथन में अंडे देने की क्षमता होती है। ये बहुत आम है। दरअसल, इसमें मादा अजगर नर के स्पर्म को अपने शरीर में जमा कर लेती है और कई साल बाद उससे अंडे दे सकती है।

हालांकि, इस मामले में जो बात लोगों को हैरान कर रही है वो ये कि इस अजगर ने आखिरी बार 2009 में अंडे दिए थे। हालांकि, उसमें से तब किसी भी अंडे से बच्चे बाहर नहीं निकले। उस समय भी ये मादा अजगर किसी नर के संपर्क में नहीं आई थी।

वैनर बताते हैं, 'हम करीब 15 साल की बात कर रहे हैं लेकिन मेरा मतलब है कि शायद इसके करीब 30 साल भी हो गए होंगे जब इस मादा अजगर ने किसी नर से मिलन किया हो।' जानकार इतने लंबे वर्षों तक बिना मिलन के बावजूद इस मादा अजगर के अंडे देने की बात को अजूब मान रहे हैं।

वैनर ने कहा कि जो दो अंडे जेनेटिक टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, उससे साफ होगा कि ये अंडे नर से मिलन से आए हैं या फिर नहीं। वैनर ने कहा कि वे टेस्ट के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी बात साफ हो सके। वैनर ने कहा कि 60 साल की उम्र के बाद किसी बॉल पाइथन का अंडे देना बहुत आम बात नहीं है।

Web Title: America ball python lays eggs without being around any male for decade

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे