स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को किया टारगेट तो अलका लाम्बा ने कहा- 'नौटंकी, बहुत ड्रामा हो गया', पढ़ें कांग्रेस नेता का ट्वीट

By पल्लवी कुमारी | Published: December 13, 2019 03:39 PM2019-12-13T15:39:27+5:302019-12-13T15:39:27+5:30

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है। जिसपर अब बीजेपी उनसे माफी की मांग कर रही है।

Alka Lamba lash out Smriti Irani over Rahul gandhi statement Rape in india | स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को किया टारगेट तो अलका लाम्बा ने कहा- 'नौटंकी, बहुत ड्रामा हो गया', पढ़ें कांग्रेस नेता का ट्वीट

अलका लाम्बा (फाइल फोटो)

Highlights ईरानी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को समझाना चाहिए उनके बेटे को देश की महिला इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेंगी।विवादों के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने राहुल गांधी के अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल गांधी का बयान शर्मनाक है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।' ईरानी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को समझाना चाहिए कि उनके बेटे को देश की महिला इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेंगी। ईरानी के इस बयान पर कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने ट्वीट कर लिखा, ''बहुत हो गया आपका नौटंकी। आपके ड्रामे भी बहुत बढ़ गए हैं।''

अलका लाम्बा ने लिखा, ''क्या आपने कभी गुजरात में बैठी जसोदा बेन मोदी पर जुबान खोली है। हिम्मत नहीं है तुम लोगों की... दम नहीं है तुम लोगों में... सत्ता की दलाली करने आए हो, अपने बलात्कारी नेताओं को बचाने के अलावा किया क्या है?'' अलका लाम्बा ने इस ट्वीट के साथ स्मृति ईरानी के सोनिया गांधी पर दिए बयान को भी साझा किया है। '

स्मृति ईरानी ने यह भी कहा है कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ रेप किया जाना चाहिए। क्या राहुल गांधी का देश की जनता के लिए यही संदेश है?

वहीं एक अन्य ट्वीट में अलका लाम्बा ने लिखा, यहाँ भी इनका "सास - बहू" का नाटक चालू है। संसद भी इनको थिएटर लगता है। 

राहुल गांधी ने कहा, नहीं मांगूंगा माफी 
विवादों के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है।

राहुल ने कहा कि झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश में भी जहां भी देखो रेप हो रहे हैं, बीजेपी के एक विधायक भी एक महिला से रेप के आरोपी हैं, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।

देखें राहुल गांधी का 'रेप इन इंडिया' वाला बयान 

Web Title: Alka Lamba lash out Smriti Irani over Rahul gandhi statement Rape in india

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे