इंजीनियरिंग की डिग्री वाले अखिलेश यादव का अजीब तर्क, 'बाबा' ने हाथ देखकर बताया- 'मेहनत कर बेटा, 2022 में 350 सीट जीतोगे'

By पल्लवी कुमारी | Published: March 16, 2020 06:35 PM2020-03-16T18:35:53+5:302020-03-16T18:35:53+5:30

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कथित रूप से एसपी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किए जाने पर नाराजगी जताई थी। जिसपर अखिलेश यादव ने कहा- मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वह बीजेपी रैली में ना जाएं।

Akhilesh Yadav says Palmist predicted that Samajwadi Party will win 350 seats in UP twitter reaction | इंजीनियरिंग की डिग्री वाले अखिलेश यादव का अजीब तर्क, 'बाबा' ने हाथ देखकर बताया- 'मेहनत कर बेटा, 2022 में 350 सीट जीतोगे'

तस्वीर स्त्रोत- Samajwadi Party ट्विटर हैंडल

Highlightsअखिलेश यादव के मुंह से बाबा और ज्योतिष वाली बात लोगों को रास नहीं आर रही है।अखिलेश यादव ने एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग ऑस्ट्रेलिया से की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एक ज्योतिष बाबा ने उनका हाथ देखकर बताया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 351 सीट मिलने वाला है। अखिलेश यादव ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली जाते वक्त विमान में एक शख्स ने मेरा हाथ देखकर बताया कि मेहनत करें, इस बार आप 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे। 

अखिलेश यादव ने कहा, '2022 में हम 351 सीटें जीतेंगे। 351 इसलिए क्योंकि जब मैं फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था, तब एक शख्स से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा था कि मेहनत करना बेटा 350 जीत कर आओगे। तब मैंने उनसे कहा था, 350 से ज्यादा जीतेंगे और 351 जितने का पूरा भरोसा है।'

अखिलेश यादव के मुंह से बाबा और ज्योतिष वाली बात लोगों को रास नहीं आर रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि इंजीनियरिंग की डिग्री वाले अखिलेश यादव के मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती है। अखिलेश यादव ने स्नातक में इंजीनियरिंग की पढ़ाई मैसूर के एस॰ जे॰ कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से ली की है। इसके बाद  इंजीनियरिंग में मास्टर करने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां उन्होंने सिडनी विश्वविद्यालय से पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कथित रूप से एसपी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किए जाने पर नाराजगी जताई थी।

इस संबंध में पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, 'हमने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि बीजेपी के किसी कार्यक्रम को डिस्टर्ब ना करें लेकिन मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में और घर के आस-पास इंटेलिजेंस के लोगों को भेजना छोड़ दें।’

Web Title: Akhilesh Yadav says Palmist predicted that Samajwadi Party will win 350 seats in UP twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे