वारिस पठान पर भड़के गिरिराज सिंह, क्या ये हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 02:30 PM2020-02-21T14:30:28+5:302020-02-21T14:30:28+5:30

वारिस पठान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता हैं. इस पार्टी के मुखिया हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैं.

aimim leader waris pathan controversy bjp mp giriraj singh attacks on congress rjd | वारिस पठान पर भड़के गिरिराज सिंह, क्या ये हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं?

कांग्रेस-आरजेडी सहित कई दलों ने वारिस पठान की गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

HighlightsAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वारिस पठान के मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी है.AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलमर्ग में विवादित बयान दिया था.

AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान के विवादित बयान पर बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी समेत सभी दलों ने चौतरफा हमला बोला है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बेगूसराय से सांसद वारिस पठान के बयान पर कांग्रेस-आरजेडी को निशाने पर लिया है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, कांग्रेस, आरजेडी और टुकड़े टुकड़े गैंग से पूछना चाहते है, क्या ये हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं? गिरिराज सिंह ने ये ट्वीट 21 फरवरी को नौ बजकर तीन मिनट किया।

हालांकि इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 20 फरवरी को शाम 6 बजे ट्वीट कर वारिस पठान की आलोचना कर चुके हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, हमारी सांझी विरासत और सांझी शहादत की बदौलत हम सांझी लड़ाई लड़ रहे है। भाजपाईयों के लाख चाहने के बावजूद भी ध्रुवीकरण नहीं हो पा रहा तो कट्टरपंथी BJP ने अब अपने सहयोगी कट्टरपंथी लोगों को आगे किया है। संविधानप्रिय व न्यायप्रिय लोग ऐसे ज़हरीले लोगों का बहिष्कार करे।

चौतरफा घिरे वारिस पठान

वारिस पठान का विवादित बयान वाला वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया। इसमें वारिस पठान कह रहे हैं,  '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी पड़ेंगे। अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। इसके बाद वारिस पठान पर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी है। 

दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा है कि वारिस पठान के इस तरह के बयान साम्प्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला है। चुनाव आयोग को ऐसी पार्टी को बैन कर देना चाहिए। वारिस पठान महाराष्ट्र के भयखला से विधायक हैं।

दिग्विजय सिंह ने लगाए ये आरोप

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, भाजपा और एआईएमआईएम एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों धार्मिक भावना फैला कर नफ़रत पैदा करते हैं।

Web Title: aimim leader waris pathan controversy bjp mp giriraj singh attacks on congress rjd

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे