एम्स के कुछ छात्रों की 'रामलीला' पर विवाद, वायरल हुए वीडियो के बाद स्टूडेंट असोसिएशन ने मांगी माफी

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2021 04:07 PM2021-10-17T16:07:23+5:302021-10-17T16:12:18+5:30

एम्स के कुछ छात्रों द्वारा भगवान राम और माता सीता पर गलत टिप्पणी सहित रामायण का मजाक बनाने का आरोप लग रहा है। छात्रों द्वारा आयोजित एक नाटक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

AIIMS Student Assn apologise on viral controversial Ramleela skit after video viral on social media | एम्स के कुछ छात्रों की 'रामलीला' पर विवाद, वायरल हुए वीडियो के बाद स्टूडेंट असोसिएशन ने मांगी माफी

विवादित नाटक पर एम्स स्टूडेंट असोसिएशन ने मांगी माफी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsएम्स के छात्रों द्वारा किए गए नाटक पर विवाद, रामायण का मजाक बनाने का आरोप।नाटक की भाषा को लेकर कई यूजर्स ने जताई आपत्ति, एम्स स्टूडेंट असोसिएशन ने मांगी माफी

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कुछ छात्रों द्वारा 'रामलीला' को तोड़-मरोड़कर और अभ्रद्र शब्दों में पेश किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद मच गया है। कई यूजर्स इसे 'रामायण' का अपमान बता रहे हैं। बढ़ते विवाद के बीच एम्स स्टूडेंट असोसिएशन ने माफी मांगी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एम्स स्टूडेंट असोसिएशन की ओर से बयान जारी कर कहा गया, 'एम्स के कुछ छात्रों द्वारा इस नाटक के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्रों की ओर से हम ऐसे रामलीला नाटक को किए जाने के लिए माफी मांगते हैं। ये किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं था। हम भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य ऐसा कुछ नहीं होगा।'


एम्स स्टूडेंट की 'रामलीला' पर विवाद क्यों?

पूरा विवाद रविवार सुबह सामने आया जब सोशल मीडिया पर इस नाटक के कुछ वीडियो वायरल होने लगे। इसमें भाषा को लेकर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं। वीडियो के कई ऐसे हिस्से वायरल हो रहे हैं जिसमें रामायण के किरदारों द्वारा बोले गए संवाद में भाषा को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।

इन सबके बीच एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) भी विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस नाटक को आयोजित शोएब आफताब नाम के शख्स ने कराया था जिसने NEET 2020 में पूरे देश में शीर्ष रैंक हासिल किया था। बताया जा रहा है कि आफताब Unacademy से भी जुड़ा है।

Web Title: AIIMS Student Assn apologise on viral controversial Ramleela skit after video viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे