निर्मला सीतारमण के बाद अश्विनी चौबे बोले- 'मैंने प्याज कभी नहीं खाया, कीमतों के बारे में मुझे क्या पता', देखें वीडियो 

By पल्लवी कुमारी | Published: December 5, 2019 04:59 PM2019-12-05T16:59:18+5:302019-12-05T16:59:18+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में एक सदस्य के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। सो डॉन्ट वरी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।'

after nirmala sitharaman Ashwini Choubey says I have never tasted an onion then how i know prices | निर्मला सीतारमण के बाद अश्विनी चौबे बोले- 'मैंने प्याज कभी नहीं खाया, कीमतों के बारे में मुझे क्या पता', देखें वीडियो 

निर्मला सीतारमण के बाद अश्विनी चौबे बोले- 'मैंने प्याज कभी नहीं खाया, कीमतों के बारे में मुझे क्या पता', देखें वीडियो 

Highlightsकेंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बहुत ही जल्द प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी।  प्याज 80 रुपए से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपए किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है।

प्याज की बढ़ती मंहगाई ने पूरे देश को रुला दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा संसद से लेकर सड़क और सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। ज की बढ़ती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेतृत्व वाली सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने प्याज ना खाने वाले बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। निर्मला सीतारमण के बाद अश्विनी चौबे भी अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 'मैं शाकाहारी हूं, मैंने प्याज कभी नहीं खाया है। मुझे प्याज की कीमतों के बारे में कुछ भी नहीं पता है। फिर मैं कैसे कुछ भी बोलूं।' न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

निर्मला सीतारमण ने प्याज-लहुसन को लेकर संसद में क्या दिया बयान? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाराष्ट्र के बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़ी हुईं, तभी उन्होंने प्याज ना खाने वाला बयान दिया। असल जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हूं तो सदन में कुछ लोगों ने उसी दौरान पूछा कि क्या आप (निर्मला सीतारमण) प्याज खाती हैं? सदस्यों के इसी सवाल पर निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। सो डॉन्ट वरी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।'

 प्याज 80 रुपए से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपए किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। आम लोगों की पहुंच से प्याज दूर हो चुका है। हालांकि केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि बहुत ही जल्द प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी। 

Web Title: after nirmala sitharaman Ashwini Choubey says I have never tasted an onion then how i know prices

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे