'हाई कोर्ट बड़ा या योगी', AAP नेता संजय सिंह ने पोस्टर विवाद पर उठाए सवाल तो यूजर ने लगाई क्लास, कहा- दंगाइयों से इतनी हमदर्दी क्यों?

By पल्लवी कुमारी | Published: March 16, 2020 02:40 PM2020-03-16T14:40:29+5:302020-03-16T14:40:29+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च तो लखनऊ में सीएए-विरोधी प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के नौ मार्च के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

aap sanjay singh trolled over question on UP cm Yogi Adityanath Over Lucknow poster HC | 'हाई कोर्ट बड़ा या योगी', AAP नेता संजय सिंह ने पोस्टर विवाद पर उठाए सवाल तो यूजर ने लगाई क्लास, कहा- दंगाइयों से इतनी हमदर्दी क्यों?

संजय सिंह (आप नेता) और योगी आदित्यनाथ (UP CM) फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ में सड़कों पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोपियों के पोस्टर लगाए थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 9 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार को उन पोस्टरों को हटाने का आदेश दिया था, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की ट्विटर पर आलोचना की, जिसको लेकर ट्विटर यूजर ने उनको ट्रोल कर दिया है। 

आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, ''ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं, न सुप्रीम कोर्ट, खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं। 'हाई कोर्ट बड़ा की योगी'। 

संजय सिंह ने इसके साथ योगी के एक बयान का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। 

'हाई कोर्ट बड़ा की योगी', संजय सिंह के इस सवाल पर ट्विटर यूजर ने उनकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है, दंगाइयों से इतनी हमदर्दी क्यों है?

एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'सत्यमेव जयते'-योगीजी सत्य का उद्घाटन कर रहे हैं-'सार्वजनिक संपत्ति का नाश करने वाले' राष्ट्रद्रोही' नहीं तो और क्या है? 'सत्य' से बड़ा 'कागजी कानून 'नहीं है। तुम दिल्ली में लुटेरों/ हत्यारों/आगजनी करनेवालों को वोट के लिए बचाते रहो। एक दिन तुम्हारा भी ईश्वरीय न्याय  होगा।'

देखें लोगों की प्रतिक्रिया  

सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च तो लखनऊ में सीएए-विरोधी प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के नौ मार्च के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं लगाएंगे।   

Web Title: aap sanjay singh trolled over question on UP cm Yogi Adityanath Over Lucknow poster HC

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे