तालिबानी राज में एक युवक को पहले मारे थप्पड़, फिर काटे बुरी तरह से सिर के बाल, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

By रुस्तम राणा | Published: January 4, 2022 08:09 PM2022-01-04T20:09:25+5:302022-01-04T20:09:25+5:30

इहतेशाम अफगानी नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। यूजर द्वारा कैप्शन में लिखा है, तालिबान ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और जबरन इसके बाल काटे जा रहे हैं।

A Young man beaten by a talibani and forcibly cutting his hair video goes viral | तालिबानी राज में एक युवक को पहले मारे थप्पड़, फिर काटे बुरी तरह से सिर के बाल, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

तालिबानी राज में एक युवक को पहले मारे थप्पड़, फिर काटे बुरी तरह से सिर के बाल, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

सोशल मीडिया में तालिबानी राज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स के द्वारा एक युवक को थप्पड़-थप्पड़ जड़ मारा जा रहा है। मारने वाला शख्य उस नौजवान के बाल भी काटता हुआ नजर आ रहा है। 

इहतेशाम अफगानी नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। यूजर द्वारा कैप्शन में लिखा है, तालिबान ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और जबरन इसके बाल काटे जा रहे हैं। इन जानवरों (तालिबानियों) ने युवक के आत्मसम्मान को इतना नुकसान पहुंचाया है कि वह इसे जीवन भर महसूस करेगा। यह आज का अफगानिस्तान है जहां किसी को भी अपनी मर्जी से जीने का अधिकार नहीं है।

हालांकि आरटीए पश्तो (RTA Pashto) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह पता चलता है कि यह वीडियो काबुल में तालिबान राज के शुरुआती दिनों का है। वहीं वीडियो में जिस युवक को पीटा जा रहा है उसे एक चोर बताया जा रहा है, जिसने लोगों का बटुआ चुराया था। 

आरटीए पश्तो पश्तो ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है, काबुल विजय के शुरुआती दिनों में डकैती के आरोप में इस युवक को गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: A Young man beaten by a talibani and forcibly cutting his hair video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे