एक ही मंडप पर दूल्हे ने दो सगी बहनों से की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद दूल्हा गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Published: May 18, 2021 05:12 PM2021-05-18T17:12:41+5:302021-05-18T17:14:12+5:30

कर्नाटक के कोलार जिला में एक 30 वर्षीय दूल्हे ने दो सगी बहनों से शादी कर ली है । उसके बाद पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और परिवार पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया ।

A karnatak man ties knot with two sisters police arrest him | एक ही मंडप पर दूल्हे ने दो सगी बहनों से की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद दूल्हा गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights30 वर्षीय दूल्हे ने एक ही मंडप पर दो सगी बहनों से की शादी , गिरफ्तारदुल्हे उमापति ने अपनी 17 वर्षीय भांजी ललिता के साथ विवाह की इच्छा जाहिर की थी ललिता ने शादी के लिए उसकी मूक-बधिर बहन से भी शादी करने की शर्त रखी थी

बेंगलुरू :  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है ,  जिसमें एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ खड़ा है  ।खास बात यह है कि यह दोनों सगी बहनें है । दूल्हे ने एक ही मंडप पर दोनों बहनों के साथ शादी कर ली लेकिन शादी का पूरा मामला कानूनी रूप से फंस गया है और दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।  अब इस मामले में लड़की और लड़की का पूरा परिवार पुलिस की कार्रवाई से हैरान है आखिर क्यों शादी पर सवाल उठे हैं ? क्या एक साथ दो लड़कियों से शादी करना गैरकानूनी है ?

 क्या है पूरा मामला

दरअसल घटना कर्नाटक के कोलार जिल क है । यहां 30 वर्षीय उमापति ललिता नाम की लड़की से शादी करना चाहता था । लड़की रिश्ते में उमापति की भांजी थी । ललिता शादी के लिए मान गई लेकिन लेकिन उसने लड़के के सामने एक  शर्त रखी कि उसे उसकी बड़ी  बहन सुप्रिया से भी शादी करनी होगी  ।सुप्रिया बोल और सुन नहीं सकती है । ललिता के इस प्रस्ताव पर उमापति राजी हो गया और 7 मई को एक ही मंडप में शादी हुई । इसके बाद शादी की तस्वीरें वायरल हो गई  ।

यह वायरल तस्वीरें परिवार वालों के लिए आफत का कारण बन गई ।  दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।  तालुक  बाल  कल्याण विभाग के अधिकारियों ने पाया कि छोटी बहन ललिता की उम्र सिर्फ 17 साल है और वह नाबालिग है । साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि घर वालों ने शादी के दौरान  कोरोना नियमों का पालन नहीं किया और बिना पुलिस के इजाजत की शादी कर ली । अब दोनों के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और  दुल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

क्या है कानून

हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार यह विवाह अवैध है क्योंकि एक पुरुष एक समय में दो शादी नहीं कर सकता । मामले में आरोपी उमापति ने एक ही बार में दोनों महिलाओं से शादी कर ली , जो हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार अमान्य है । इसके अलावा ललिता नाबालिग है । जिसके  तहत विवाह बाल विवाह निरोधक अधिनियम 1979 के तहत 3 महीने की जेल की सजा हो सकती है ।  

भारतीय दंड संहिता के तहत दोषी साबित होने पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा होने की भी संभावना है और यदि नाबालिग के साथ कोई यौन संबंध स्थापित किया गया है तो इसे बलात्कार माना जाएगा । वही दोनों परिवार पर  कोरोना नियम तोड़ने पर महामारी अधिनियम के तहत भी सजा हो सकती है । 
 

Web Title: A karnatak man ties knot with two sisters police arrest him

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे