यूपी: बिना किसी को बताए 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहु से ऐसे किया शादी, कारण जान आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें फोटो
By आजाद खान | Published: January 27, 2023 06:19 PM2023-01-27T18:19:45+5:302023-01-27T18:21:59+5:30

फोटो सोर्स: Twitter @gmsilchar
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही बहु से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि यह गोरखपुर जिले के छपिया उमरो गांव में घटी है जहां की इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग ने जिस अपनी बहु से शादी की है, वह अपने ससुर से उम्र में काफी छोटी है। तस्वीर में एक बुजुर्ग एक महिला के सिर पर हाथ रखे हुए है और दोनों के गले में माला भी पड़ा हुआ है। यही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के और फोटो में महिला की मांग में सिंदूर भी देखा गया है।
क्या है पूरा मामला
इंडिया न्यूज की एक खबर के अनुसार, गोरखपुर जिले के छपिया उमरो गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग ने बिना किसी को बताए अपनी ही बहु से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि उसकी बहु की 28 साल है और उसकी हाल फिलहाल में एक शादी भी हुी थी।
खबर के मुताबिक, बड़हलगंज थाने में बतौर चौकीदार काम कर रहे कैलाश यादव की पत्नी 12 साल पहले ही मर चुकी थी। ऐसे में कुछ समय बाद कैलाश यादव का तीसरा बेटा भी गुजर गया था और उसकी बहु पूजा विधवा हो गई थी। इस घटना के बाद कैलाश यादव ने पूजा का दूसरा विवाह भी करा दिया था और कुछ समय बाद कैलाश यादव की बहु वहां से अपने पुराने ससुराल वापस आ गई थी और यहीं रहने लगी थी।
Gorakhpur: 70year old Father-in-Law has married his 28year old daughter in law
— goodmorningsilchar (@gmsilchar) January 27, 2023
Father-in-law took this step after Son's death#Gorakhpur#FatherinLaw#daughterinlawpic.twitter.com/DMF3wG1NOL
बिना किसी को बताए ससुर ने की बहु से शादी
ऐसे में खबर के अनुसार, कैलाश यादव ने बिना किसी को बताए पूजा से शादी कर ली थी और जब इस दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो सभी को इनकी शादी का पता चला है। खबर में यह भी कहा गया है कि कैलाश ने पूजा के साथ मंदिर में सात फेरे भी लिए है।
घटना की जानकारी मिलते ही लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे है और कई लोग इनके रिश्ते पर भी सवाल उठा रहे है। वहीं कुछ लोग दोनों के पक्ष में भी खड़े होते देखा गया है और उनका स्पोर्ट करते हुए देखा गया है। मामले में बोलते हुए बड़हलगंज थाने के इंस्पेक्टर जे एन शुक्ला ने कहा है कि इस मामले में उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उनके अनुसार, शिकायत किए जाने पर इस पर वे कार्रवाई करेंगे।