जर्मनी: 150 किलोग्राम विस्फोटक से 63 साल पुराने पुल को किया गया ध्वस्त, ब्रिज गिराने का वीडियो आया सामने

By आजाद खान | Published: May 9, 2023 03:39 PM2023-05-09T15:39:44+5:302023-05-09T16:03:53+5:30

जानकारी के अनुसार, यह ब्रिज खराब हो गया था, ऐसे इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी। इस पुल को 2 दिसंबर 2021 को बंद कर दिया गया था।

63-year-old german Lüdenscheid Rahmede Valley Bridge demolished by 150 kg explosion video surfaced | जर्मनी: 150 किलोग्राम विस्फोटक से 63 साल पुराने पुल को किया गया ध्वस्त, ब्रिज गिराने का वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स: Twitter

Highlightsसोशल मीडिया पर जर्मनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 1960 के दशक में बने पुल को गिराते हुए देखा गया है। इस पुल को गिराने के लिए 150 किलोग्राम विस्फोटक की जरूरत पड़ी थी।

बर्लिन:  जर्मनी के लुडेन्सचेड में एक पुराने पुल के तोड़े जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बहुत पहले बने एक पुल को गिराते हुए देखा गया है। यह पुल 450 मीटर लंबा था जिसे गिराने के लिए 150 किलोग्राम के विस्फोट का इस्तेमाल किया गया है। 

इस पुल को गिराए जाने के नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी वहां मौजूद थे। इन लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है। बताया जा रहा है कि 10 जून तक पुल के मलबे को वहां से हटा दिया जाएगा। यही नहीं खबर यह भी है कि यहां एक नया पुल बनाने में करीब पांच साल लग सकते है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक पुराना कैसे गिर रहा है। वीडियो के शुरुआत में पुल के तीन खंभे दिखाई दे रहे है जिसमें सबसे पहले विस्फोट होता है और बीच से ही खंबे फटने लगते है। तीन से चार पुल के खंबे एक साथ गिरने लगते है जिससे पूरा का पूरा पुल ताश के पत्तों की तरह जमीन पर आ जाता है। 

ऐसे में जैसे ही पुल नीचे की ओर जाता है और पूरा इलाका धूल-धूल हो जाता है और काफी ऊंचाई तक पुल के मलबों के धुल उड़ते हुए दिखाई मिले है। इस पुल को तोड़ते समय जब धमाका हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिए है। जानकारी के अनुसार, पुल को गिराते समय आस-पास के घरों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बैरियर के तौर पर 50 से अधिक स्टैक्ड कंटेनरों का इस्तेमाल भी हुआ है। 

क्या है पूरा मामला

खबर के अनुसार, यह पुल जर्मनी के लुडेन्सचेड में स्थित था और इसे रहमेदे वैली ब्रिज के नाम से जाना जाता था। बजाता जा रहा है कि पुल के खराब होने के बाद इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया था और इसके बाद से इसमें कोई मरम्मत का कार्य भी नहीं चलता था।  स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार, दरार और क्षति के कारण A45 रहमेदेताल मोटरवे पुल को 2 दिसंबर 2021 को बंद कर दिया गया था। 

ऐसे में पुल के मलबे को 10 जून हटा लिए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में एक नए रिपोर्ट में यह कहा गया है कि नए पुल को बनाने के लिए करीब पांच साल लग जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस जर्मन ब्रिज को 1960 के दशक में बनाया गया था और इसका निर्माण 1965 और 1968 के बीच किया गया था।
 

Web Title: 63-year-old german Lüdenscheid Rahmede Valley Bridge demolished by 150 kg explosion video surfaced

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे