हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के चारों आरोपियों का हुआ एनकाउंटर तो यूजर बोले, अब मिला दिशा को इंसाफ, देखें लोगों की प्रतिक्रिया

By पल्लवी कुमारी | Published: December 6, 2019 09:36 AM2019-12-06T09:36:49+5:302019-12-06T09:36:49+5:30

27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आज (6 दिसंबर) को आरोपियों का एनकाउंटर कर मार गिराया।

4 Accused in Hyderabad rape-murder case killed in encounter social media reaction | हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के चारों आरोपियों का हुआ एनकाउंटर तो यूजर बोले, अब मिला दिशा को इंसाफ, देखें लोगों की प्रतिक्रिया

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के चारों आरोपियों का हुआ एनकाउंटर तो यूजर बोले, अब मिला दिशा को इंसाफ, देखें लोगों की प्रतिक्रिया

Highlights27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी।हैदराबाद गैंगरेप और मौत के बाद आरोपियोंको फांसी की सजा देने की मांग उठी थी।

हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जैसे ही चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सोशल मीडिया पर आई एक के बाद एक कई ट्रेंड चले। टॉप ट्रेंड से लेकर लास्ट ट्रेंड तक में हैदाराबाद गैंगेरप पीड़िता का ही जिक्र है। जिसमें से कुछ है, #Encounter,#DishaCase,#hyderabadpolice, #JusticeForDisha, #हैदराबाद पुलिस, #TelanganaPolice. इस ट्रेंड के साथ ज्यादातर लोगों ने ट्वीट कर खुशी ही जाहिर की है। उनका कहना है कि चाहे आरोपियों की मौत कैसे भी हुई हो लेकिन उनको ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।  

 चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्‍मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्‍मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता  (20)  और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे।  27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। 

Web Title: 4 Accused in Hyderabad rape-murder case killed in encounter social media reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे