UPSC टॉपर की विकलांगता का उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बयां किया अपना दर्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 11:37 AM2019-07-16T11:37:13+5:302019-07-16T11:37:13+5:30

इन्स्टाग्राम पर भूपेश जसवाल नाम के व्यक्ति ने उनकी विकलांगता का मजाक उड़ाया है. इरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जिन लोगों को लगता है कि दिव्यांगों को कुछ भी सहना और झेलना नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया उनकी तरफ मानवीय नजर से देखती है.

2014 upsc topper Ira Singhal wrote a facebook post against cyber bullying on her physical disability | UPSC टॉपर की विकलांगता का उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बयां किया अपना दर्द

UPSC टॉपर की विकलांगता का उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बयां किया अपना दर्द

Highlights4 वर्ष पहले यूपीएससी टॉप करने वाली इरा ने कहा कि वो भारतीय राजस्व विभाग को ज्वाइन करना चाहती थी.इन्स्टाग्राम पर भूपेश जसवाल नाम के व्यक्ति ने उनकी विकलांगता का मजाक उड़ाया है.

2014 में पूरे देश में यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने वाली इरा सिंघल की शारीरिक विकलांगता का एक व्यक्ति ने  सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है. इरा ने फेसबुक पोस्ट पर ट्रोल करने वाले व्यक्ति का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इरा सिंघल फिलहाल केशवपुरम जोन की डिप्टी कमिश्नर हैं. 

इन्स्टाग्राम पर भूपेश जसवाल नाम के व्यक्ति ने उनकी विकलांगता का मजाक उड़ाया है. इरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जिन लोगों को लगता है कि दिव्यांगों को कुछ भी सहना और झेलना नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया उनकी तरफ मानवीय नजर से देखती है. मैं अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक व्यक्ति के कमेंट को साझा कर रही हूँ और यह साइबर बुलिंग का क्रूरतम चेहरा है. 

इरा सिंघल ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था को अच्छे लोग तैयार करने चाहिए, जो कि समाज के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में पूर्व टॉपर ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार उनके साथ पहली बार नहीं किया गया है, यह 2014 के बाद से ही जारी है जबसे मैंने यूपीएससी की परीक्षा टॉप की है. 

इरा ने कहा कि व्यक्ति ने उनकी शारीरिक विकलांगता पर हिंदी में टिप्पणी की है जो गलत नहीं है लेकिन इसके पीछे का इरादा गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अंधा है तो है, लेकिन उसके ब्लाइंडनेस को गलत कहना ही गलत है. 

4 वर्ष पहले यूपीएससी टॉप करने वाली इरा ने कहा कि वो भारतीय राजस्व विभाग को ज्वाइन करना चाहती थी लेकिन उनकी विकलांगता के कारण उन्हें यह नहीं दिया गया. 

Web Title: 2014 upsc topper Ira Singhal wrote a facebook post against cyber bullying on her physical disability

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे