पेश है सबसे लंबा रामपुरी चाकू, जिसकी लंबाई जान दंग रह जाएंगे आप

By अंजली चौहान | Published: January 27, 2023 02:20 PM2023-01-27T14:20:22+5:302023-01-27T14:22:12+5:30

दरअसल, रामपुर के जौहर चौक पर 20 फीट लंबा चाकू लगाया गया है। 20 फीट तक लंबे को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे लंबा चाकू हो सकता है।

20 feet long knife installed at Johar Chowk in Rampur UP | पेश है सबसे लंबा रामपुरी चाकू, जिसकी लंबाई जान दंग रह जाएंगे आप

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsरामपुर में बनाया गया 20 फीट लंबा चाकू।बताया जा रहा है कि ये चाकू दुनिया का सबसे लंबा चाकू है। इस चाकू के जरिए रामपुर के कारीगरों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर की चाकू के चर्चे को आपने खूब सुने ही होंगे। चाहें वो किसी फिल्म का डायलॉग हो या लोगों द्वारा ही कहा गया है लेकिन रामपुरी चाकू खूब मशहूर है। कई लोगों ने तो रामपुर में बनने वाली चाकू को देखा भी होगा, लेकिन हाल ही में रामपुर में ऐसा चाकू बनाया गया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है। अब ये चाकू ही रामपुर की पहचान बनने जा रहा है। दरअसल, रामपुर के जौहर चौक पर 20 फीट लंबा चाकू लगाया गया है। 20 फीट तक लंबे को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे लंबा चाकू हो सकता है।

कारीगरों को प्रोत्साहित करने की पहल 

रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस आनोखे चाकू को तैयार करवाया गया है। जो कि जौहर चौक पर लगाया गया है। जिले के डीएम रविंदर कुमार मंदार का कहना है कि रामपुर का पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। रामपुर में लोग घूमने आएं, हम यहां के उत्पादों के कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए ये प्रयास कर रहे हैं। 

दरअसल, रामपुर का पहचान वैसे तो कई चीजों से है लेकिन रामपुर में बनने वाली चाकू का अपना ही महत्व है। नवाबी दौर से ही बाजारों में रामपुर के कारीगर चाकू बनाते आ रहे हैं। यहां दुकानदारों के पास चाकू रखने और बेचने का लाइसेंस भी है। मगर समय के साथ लोगों में चाकू की मांग कम हुई है। पहले की तरह रामपुर की चाकू बाजारों में नहीं बिकती है। ऐसे में प्रशासन नए सिरे से रामपुर की चाकू को नई पहचान दिलाना चाहता है। 

बेहद खूबसूरत है ये रामपुरी चाकू

रामपुर के जौहर चौक पर स्थित 20 फीट लंबा ये चाकू बहुत ही मेहनत से बनाया गया है। इसे बनाने में हर बारीकी पर ध्यान दिया गया है। इस चाकू का वजन साढे़ आठ क्विंटल से अधिक है। ब्रास और स्टील से बने इस चाकू को बनाने में लगभग 10 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए गए हैं। इसे बनाने वाले कारीगर अफशान रजा खान है। उन्होंने कई महीनों की मेहनत के बाद इसे बनाकर तैयार किया है। हालांकि, अभी इसका उद्घाटन नहीं किया गया है। जल्द ही उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के देखने के लिए खोल दिया जाएगा।  

Web Title: 20 feet long knife installed at Johar Chowk in Rampur UP

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे