Viral Video: दो साल की बच्ची ने बोलकर दिखा दिया शशि थरूर का 'floccinaucinihilipilification', आप भी सीखिए!

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 14, 2018 03:26 PM2018-10-14T15:26:01+5:302018-10-14T15:26:01+5:30

शशि थरूर ने एक छोटी बच्ची का वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें वो भारी-भरकम अंग्रेजी शब्द को बोलने की कोशिश कर रही है।

2 years old girl try pronounce Shashi Tharoor word 'floccinaucinihilipilification', video viral | Viral Video: दो साल की बच्ची ने बोलकर दिखा दिया शशि थरूर का 'floccinaucinihilipilification', आप भी सीखिए!

Viral Video: दो साल की बच्ची ने बोलकर दिखा दिया शशि थरूर का 'floccinaucinihilipilification', आप भी सीखिए!

नई दिल्ली, 14 अक्टूबरः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एकबार फिर देशभर के ट्विटर यूजर्स को एक शब्द में उलझा दिया है। उन्होंने 10 अक्टूबर को अपनी किताब (पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर) के बारे में बताते हुए एक शब्द इस्तेमाल किया था floccinaucinihilipilification। एकबार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। इसका उच्चारण करने के लिए लोग एक-दूसरे को चैलेंज देने लगे। इस बीच दो साल की एक बच्ची ने शशि थरूर को हैरान कर दिया है।

शनिवार को शशि थरूर ने एक ट्वीट किया जिसमें एक दो साल की बच्ची थरूर के इस भारी भरकम अंग्रेजी शब्द का उच्चारण करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए शशि थरूर ने लिखा, 'कितनी प्यारी बच्ची और कितना अच्छा गेम बना दिया है। मुझे शक है कि इस उम्र में मैं ऐसा कर पाता!'

इस वीडियो को @Suganndha नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था। इसमें लिखा था, 'शशि थरूर सर, आपने पूरे देश को इसी काम में लगा दिया है। मेरी दो साल की बच्ची भी कोशिश कर रही है।' देखिए वीडियो- 


थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह माफी मांगते हैं अगर उनके पिछले ट्वीट से किसी को दिक्कत हुई तो। आगे उन्होंने कहा कि इसे 'hippopotomonstrosesquipedaliophobia' कहते हैं यानी लंबे शब्दों का डर। इसके बाद तो लोगों ने अपना सिर ही पकड़ लिया होगा!

Web Title: 2 years old girl try pronounce Shashi Tharoor word 'floccinaucinihilipilification', video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे