गजब: 19 साल के लड़के ने बनाया एयर प्यूरीफायर, हवा को शुद्ध करने के साथ किफायती भी, जानें और क्या है खास

By दीप्ती कुमारी | Published: June 14, 2021 11:00 AM2021-06-14T11:00:56+5:302021-06-14T11:02:59+5:30

दिल्ली के 19 वर्षीय लड़के कृष चावला ने एक ऐसी एयर प्यूरीफायर मशीन बनाई है , जो चार समस्याओं से निजात दिलाती है - प्रभावशीलता, पर्यावरण अनुकूलता, HEPA फिल्टर की बढ़ी हुई गुणवत्ता और किफायती दाम शामिल है ।

19 year old delhi develops eco friendly affordable air purifier | गजब: 19 साल के लड़के ने बनाया एयर प्यूरीफायर, हवा को शुद्ध करने के साथ किफायती भी, जानें और क्या है खास

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली के 19 साल के लड़के ने बनाया सबसे किफायती एयर प्यूरीफायरपर्यावरण अनुकूलित और प्लास्टिक रहित है यह प्यूरीफायरनीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी इसकी प्रशंसा की

दिल्ली :  दिल्ली में  वायु प्रदूषण की समस्या कोई नई बात नहीं है ।  प्रदूषण के कारण आए दिन नयी समस्याएं उत्पन्न हो रही है । लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है । इससे निजात पाने के लिए दिल्ली के एक 19 वर्षीय लड़के कृष चावला  ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक पर्यावरण के अनुकूल और किफायती एयर प्यूरीफायर विकसित किया है ।

एयर प्यूरीफायर "ब्रीथिफाइ"  को बनाने वाले कृष  कहते हैं कि यह हमें चार समस्याओं से निजात दिलाता है । जिसमें प्रभावशीलता, पर्यावरण अनुकूलता, HEPA  फिल्टर की बढ़ी हुई गुणवत्ता और किफायती दाम शामिल है ।

कृष ने कहा कि "जब मैं छोटा था तो मुझे सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और मुझे नेब्युलाइज़र और कोर्टिसोन का उपयोग करना पड़ा । मैं एयर प्यूरीफायर से घिरा हुआ था । एक जिज्ञासु बच्चे के रूप में मैंने बहुत सारी मशीनें खोला करता था । जब मैंने एक एयर प्यूरीफायर खोला और महसूस किया कि यह एक बहुत साधारण सी मशीन है लेकिन इसके लिए 35 हजार से 40 हजार वसूले जाते हैं । तब मुझे बहुत हैरानी हुई इस तरह की साधारण मशीन इतनी महंगी थी ।

उन्होंने बताया कि नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने उनकी सराहना की और उनके रचना के संबंध में ट्वीट किया । कांत ने 22 जनवरी को ट्वीट किया, ' गतिशील युवा उद्यमी ! 19 साल की उम्र में कृष चावला से मिलकर खुशी हुई । उनका स्टार्टअप @Breathify किफायती एयर प्यूरीफायर बनाता है - 100 प्रतिशत # MakeinIndia और गैर-प्लास्टिक ।'
 

Web Title: 19 year old delhi develops eco friendly affordable air purifier

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे