11 साल की बच्ची के हॉर्न न बजाने के विचार से प्रभावित हुए आनंद महिन्द्रा, पत्र का ट्वीट कर दिया जवाब

By नियति शर्मा | Published: April 8, 2019 04:45 PM2019-04-08T16:45:53+5:302019-04-08T16:45:53+5:30

महिन्द्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आन्नद महिन्द्रा को 11 साल की एक बच्ची ने हॉर्न बजाने की समस्या के बारे में लिखा खत। खत में इस समस्या से निपटने के समाधान भी शामिल थे।

11-year-old’s idea to curb unnecessary honking impresses Anand Mahindra | 11 साल की बच्ची के हॉर्न न बजाने के विचार से प्रभावित हुए आनंद महिन्द्रा, पत्र का ट्वीट कर दिया जवाब

आनंद महिंद्रा ने 11 साल की बच्ची के पत्र का दिया ट्वीट से जवाब

Highlights11 साल की बच्ची ने हॉर्न से होने वाले शोर को कम करने का दिया सुझावआन्नद महिन्द्रा ने इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट कर दिया जवाबकई लोगों ने बच्ची के सुझाव को किया पसंद, आनंद महिंद्रा के जवाब को भी किया गया पसंद

रोजमर्रा की जिंदगी में वाहनों से यात्रा करने वाले लोग अक्सर अनावश्यक हॉर्न बजाते हैं। इस मुद्दे को एक 11 साल की बच्ची ने उठाया। इस बच्ची ने महिन्द्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिन्द्रा को हॉर्न से होने वाले शोर को कम करने के सुझाव के साथ पत्र लिखा था। इस पत्र का आन्नद महिन्द्रा ने जवाब दिया और इसे ट्वीट कर शेयर किया। यह ट्वीट शेयर होते ही वायरल हो गया है।

आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'वयस्त दिन के बाद जब आपको कोई ऐसा ईमेल भेजता है तो वह पढ़ कर आपके दिन भर की थकान गायब हो जाती है, मुझे पता है कि मैं इस बच्ची की तरह सोचने वाले लोगों के लिए ही काम करता हूं, जो दुनिया को एक बेहतर और शांत जगह बनाना चाहते है।' महिन्द्रा ने बच्ची महिका मिश्रा के पत्र की तस्वीर के साथ यह ट्वीट किया।



माहिरा मिश्रा ने अपने खत में लिखा था, 'वह कई बार ड्राइव पर गई है जहां उन्होंने लोगों को अनावश्क रुप से ट्रैफिक में  हॉर्न बजाते हुए देखा है। पर उन्हें यह नहीं समझ आता कि ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से वाहन आगे नहीं बढ़ेंगे और इससे केवल ऊर्जा की हानि होगी।'

इसके बाद माहिरा ने अनावश्क हॉर्न बजाने पर नियंत्रण करने का सुझाव देते हुए कहा कि 'अगर सभी 10 मिनट में केवल 5 बार ही हॉर्न बजाए और 10 मिनट में हॉर्न मिलाकर 3 मिनट से ज्यादा न हो। तभी हम इस शोर को कम कर सड़कों को अधिक शांत कर सकते हैं।'

यह ट्वीट शेयर होते ही वायरल हो गया। लोगों ने इस ट्वीट को बहुत पसंद किया और बच्ची के सुझाव को भी बहुत पसंद किया गया। लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, 'यह सुझाव कॉमन सेन्स से भरा हुआ है। ऐसे आइडिया केवल बच्चों से ही आ सकते हैं।'

एक यूजर ने आन्नद महिन्द्रा  को लिखा कि वह यह देखना पसंद करेंगे जब कार में अनावश्क हॉकिंग को रोकने के लिए  फ्रीक्वेंसी सेटिंग्स कर दी जाए जिसमें 10 मिनट में केवल 5 बार ही हॉर्न बजा सकते हैं।







Web Title: 11-year-old’s idea to curb unnecessary honking impresses Anand Mahindra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे